गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ में बड़ा अंतर, ऋषभ पंत ने कह दी दिल की बात

राहुल द्रविड़ को 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली थी. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. द्रविड़ के रहते भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और 2023 का एशिया कप जीता. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला. इस अपार सफलता के बाद द्रविड़ अपने पद से मुक्त हो चुके हैं. अब उनकी जगह भारत के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ले ली है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दोनों की कोचिंग में खेल चुके हैं. अब उन्होंने द्रविड़ और गंभीर के कोचिंग स्टाइल में अंतर का खुलासा किया है. उनका मानना है कि भारत के वर्तमान हेड कोच ज्यादा एग्रेसिव हैं.
गंभीर और द्रविड़ में क्या अंतर?
ऋषभ पंत ने हाल ही में जियो सिनेमा पर द्रविड़ और गंभीर को लेकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि भारत के पूर्व हेड कोच एक इंसान और एक कोच के तौर पर ज्यादा बैलेंस थे. वहीं दूसरी ओर गंभीर ज्यादा एग्रेसिव हैं. मौजूदा हेड कोच लेकर उन्होंने कहा कि वो जीत को लेकर काफी एकतरफा हैं. वो हर हाल में जीतना चाहते हैं. हालांकि, पंत ने ये भी कहा कि दोनों के ही अपने पॉजिटिव और निगेटिव साइड हैं. हर व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किस चीज पर फोकस करना चाहता है.
दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप रहे पंत
ऋषभ पंत ने जानलेवा हादसे के बाद टी20 वर्ल्ड कप से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर उन्हें वनडे सीरीज में भी मौका दिया गया था. उन्हें टेस्ट मैच खेले हुए करीब 2 साल होने को है. ऐसे में अब उनकी नजर टीम इंडिया की टेस्ट टीम पर है. हालांकि, दलीप ट्रॉफी की पहली पारी में वो फ्लॉप रहे.
इंडिया बी के लिए खेलते हुए वो केवल 7 रन ही बना सके. बता दें पंत अभी तक सबसे ज्यादा टेस्ट में सफल रहे हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 43 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. साथ ही कई मैच जिताउ पारियां भी खेली हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेली गई 89 रन की पारी सबसे यादगार है. अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से टेस्ट में वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं.
द्रविड़ बने राजस्थान के हेड कोच
द्रविड़ की बात करें तो टीम इंडिया से विदाई लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी एंट्री की है. द्रविड़ ने अगले सीजन के लिए आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स का दामन थाम लिया है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना हेड कोच नियुक्त किया है. 9 साल बाद इस टीम में उन्होंने फिर से वापसी की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *