चेन्नई: धान के खेत में हुई IAF के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना के एक प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर को सोमवार को आपात स्थिति में लैंडिग कराना पड़ा है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इसे तमिलनाडु के चेन्नई के पास इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया. हेलीकॉप्टर को पोरपंडल के निकट धान के खेत में आपात स्थिति में उतरना पड़ा. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर को दो लोग उड़ा रहे थे और जब यह सालवक्कम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोरपंडल के पास पहुंचा तो अचानक इसमें तकनीकी खामी आ गई. वहीं, इसके बाद पायलट को इसे आपात स्थिति में धान के खेत में उतारना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि इसके तुरंत बाद, इस हेलीकॉप्टर को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए एक अन्य हेलीकॉप्टर भेजा गया.ॉ
इससे पहले तेलंगाना में भी हुई थी ऐसी ही घटना
अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद दोनों हेलीकॉप्टर अपने बेस पर लौट आए. इससे पहले पांच सितंबर को तेलंगाना के नलगोंडा में भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस हेलीकॉप्टर ने विजयवाड़ा से उड़ान भरी थी, जिसके बाद कुछ तकनीकी खराबी के बाद नलगोंडा जिले में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण इसे नलगोंडा जिले के चित्याला में एक खेत में उतारा गया था. वहीं वायुसेना के एक अन्य हेलीकॉप्टर को हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए भेजा गया था. हालांकि इस घटना में पायलट समेत हेलीकॉप्टर में सवार किसी को भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
लद्दाख में अपाचे हेलीकॉप्टर की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
दुनिया के सबसे ताकतवर भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की इस साल अप्रैल में लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी. हालांकि, इस घटना के दौरान गनीमत रही कि पालयट दल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन अपाचे हेलीकॉप्टर पहाड़ी इलाके के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, भारतीय वायुसेना ने अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें- चीन हमारी जमीन नहीं ले सकता, अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की खबरों पर बोले किरेन रिजिजू

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *