GOAT Box Office Collection: मंडे टेस्ट में फेल हुई थलपति विजय की फिल्म, कमाई में 58 प्रतिशत की गिरावट

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की The Greatest Of All Time एक बडे़ बजट की फिल्म है. इसको लेकर रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म ने अपने पहले मंडे की कमाई से सभी को निराश कर दिया है. थलपति विजय की फिल्में जैसा बिजनेस करती आई हैं, इसके चलते लोगों ने GOAT से बहुत ज्यादा उम्मीद लगा ली थीं, लेकिन फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन की कमाई चौथे दिन के मुकाबले जमीन पर आ गई है. हालांकि, GOAT ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की है, लेकिन मंडे को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से नीचे आ गई. फिल्म ने पहले सोमवार को सिर्फ 14 करोड़ का बिजनेस किया है.
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम पॉलिटिक्स में एंट्री से पहले थलपति विजय की सेकंड लास्ट फिल्म है. थलपति के फैन्स को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन सारी टूटती नजर आ रही हैं. जिस हिसाब से फिल्म ने प्री-बुकिंग में कमाई की थी, उससे ये लगा था कि ये लियो का रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन अब तो ऐसा पॉसिबल ही नहीं लग रहा है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में अच्छी कमाई की थी, दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले 42 फीसदी तक नीचे आ गई. हालांकि, फिल्म ने तीसरे और चौथे दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर अपना कमबैक किया, लेकिन पांचवें दिन पहले के मुकाबले और तेजी से नीचे आ गई.
पांचवें दिन फिल्म ने कितना किया कलेक्शन
पांचवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो, सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने केवल 14.1 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई )की कमाई की है. चौथे दिन की कमाई से पांचवें दिन की कमाई में 58 फीसदी तक गिरावट आई है. पांचों दिनों के कलेक्शन को देखा जाए तो फिल्म ने अब सक 151 करोड़ रुपए कमाा लिए हैं. वेंकट प्रभु की डायरेक्ट की गई फिल्म वर्ल्डवाइड अच्छा परफॉर्म कर रही है, चार दिनों की कमाई में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 281 रुपए का कलेक्शन किया है. ये फिल्म कई हिंदी नेशनल चेन्स में रिलीज नहीं की गई है. तेलुगु और हिंदी क्षेत्रों में इस फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं दिया गया है.

पहले दिन– 44 करोड़ रुपए
दूसरे दिन– 25.5 करोड़ रुपए
तीसरे दिन– 33.5 करोड़ रुपए
चौथे दिन– 34 करोड़ रुपए
पांचवें दिन– 14.1 करोड़ रुपए

लियो की कमाई से काफी पीछे है GOAT
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम 5 सितंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में थलपति ने डबल रोल निभाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, GOAT 400 करोड़ रुपए के बजट वाली फिल्म है. थलपति की ब्लॉकबस्टर लियो से इसकी तुलना करें तो, जहां लियो ने देशभर में 5 दिनों में 211.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं GOAT ने 151 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. GOAT के पहले दिन की कमाई बताए तो फिल्म ने 44 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे ही दिन ये घटकर 25.5 करोड़ रुपए पहुंच गई थी. तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और चौथे दिन भी अच्छी परफॉरमेंस के साथ फिल्म ने 34 करोड़ रुपए की कमाई की.
GOAT के सीक्वल की हुई अनाउंसमेंट
थलपति की इस एक्शन थ्रिलर में मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, मालविका शर्मा और प्रभुदेवा भी मुख्य भूमिका में हैं. जहां एक तरफ इस फिल्म को थलपति की सेकंड लास्ट फिल्म कहा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म के रिलीज के दिन ही मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने की बात कही है. थलपति GOAT के बाद एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं. अब आगे ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि GOAT के सीक्वल में थलपति विजय ही वापस दिखेंगे या उनकी जगह मेकर्स ने कोई नया चेहरा सोचा हुआ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *