एपल स्टोर, लोकल स्टोर या ऑनलाइन, कहां से iPhone खरीदने पर मिलेगा फायदा?

iPhone 16 Series को एपल ने लॉन्च कर दिया है. इस बीच कस्टमर्स का मन लेटेस्ट आईफोन मॉडल की तरफ जाने लग गया है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नया आईफोन आने के बाद पिछले मॉडल्स में से किसी एक को चुनना चाहते हैं, क्योंकि पुराने आईफोन मॉडल्स की कीमत में गिरावट आई है और आगे जाकर ये और भी कम हो सकती है.
अब बात आती है आईफोन खरीदने की, फिर चाहे वो कोई सा भी मॉडल हो. यूजर्स के मन में अक्सर ये सवाल रहता है कि आईफोन को कहां से खरीदना चाहिए? इसके लिए आपके पास चार ऑप्शन हैं- एपल स्टोर, लोकल स्टोर, ऑनलाइन और दूसरे ऑफिशियल रिटेल स्टोर. आइए जानते हैं आईफोन खरीदने के लिए कौन सा विकल्प बेहतर होगा.
Apple Store में आईफोन
एपल स्टोर से आईफोन खरीदने पर आपको 100% असली प्रोडक्ट मिलेगा और वारंटी भी फिक्स रहती है. इसके अलावा Apple स्टोर पर कभी-कभी मॉडल्स पर एक्सक्लूसिव ऑफर्स या डिस्काउंट मिल मिल सकता है. साथ ही एपल स्टोर से खरीदने पर AppleCare+ और दूसरी सर्विस का बेनिफिट लेना आसान होता है. हालांकि एपल स्टोर में आमतौर पर कीमतें थोड़ी ज्यादा होती हैं, क्योंकि सीधे Apple से प्रोडक्ट खरीदने पर डिस्काउंट कम मिलते हैं.
लोकल स्टोर में आईफोन
रिटेल और लोकल स्टोर में आप तुरंत आईफोन ले सकते हैं, इसके लिए शिपिंग इंतजार नहीं करना होगा. कभी-कभी ये स्टोर्स अच्छी डील्स, एक्सचेंज ऑफर्स या नेगोशिएशन का मौका भी देते हैं. वहीं कुछ रिटेल स्टोर्स के साथ मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के खास ऑफर्स मिल सकते हैं. सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदना भरोसेमंद नहीं होता, खासकर अगर वो अथोराइज्ड न हों. लोकल स्टोर पर खरीदी गई डिवाइस में फेक या ग्रे-मार्केट प्रोडक्ट का खतरा हो सकता है. इसके अलावा Apple स्टोर के मुकाबले लोकल स्टोर की वारंटी और पोस्ट-सेल सर्विस उतनी अच्छी नहीं होती.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में आईफोन
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Amazon, Flipkart, Apple की वेबसाइट पर बड़ी सेल्स के दौरान बेहतरीन डिस्काउंट्स मिलते हैं. साथ में आप घर बैठे ऑर्डर करके होम डिलीवरी पा सकते हैं. Apple की ऑफिशियल वेबसाइट या अथोराइज्ड प्लेटफॉर्म्स पर असली प्रोडक्ट की गारंटी होती है. हालांकि शिपिंग के लिए आपको कुछ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है.
ऑनलाइन आईफोन खरीदते हुए कभी-कभी रिटर्न पॉलिसी में दिक्कतें आ सकती हैं, खासकर जब आपने थर्ड पार्टी सेलर से फोन खरीदा हो.

अगर आपको भरोसेमंदता और एक्सक्लूसिव सर्विस चाहिए, तो Apple स्टोर सबसे अच्छा विकल्प है.
डिस्काउंट की तलाश में हैं, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बेस्ट रहेंगे, खासकर सेल के दौरान.
अगर आप तुरंत फोन चाहते हैं, तो रिटेल स्टोर से फोन लेना सुविधाजनक है, लेकिन सावधानी बरतें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *