Ayodhya Dham Railway Station: अयोध्या धाम जंक्शन से कैसे पहुंचे राम मंदिर, यहां देखें पूरा रूट
मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या अपने प्रभु राम की जन्मस्थली की वजह से पूरे विश्व में विख्यात है. 500 वर्ष के लंबे वनवास के बाद प्रभु राम अपने भव्य महल में 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं. पूरे देश-दुनिया के राम भक्त यह चाहते हैं कि हम अयोध्या में भव्य राम मंदिर को करीब से देख पाए, विराजमान रामलला का दर्शन पूजन कर पाए. तो आज चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप देश की किसी भी कोने से धर्म नगरी अयोध्या रेल मार्ग के माध्यम से आ रहे हैं तो अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से कैसे राम मंदिर तक जाना होगा.
दरअसल, अयोध्या में अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया गया है और आम श्रद्धालुओं के लिए नवनिर्मित भवन को भी संचालित कर दिया गया है. देश में कहीं से भी अगर आप रेल मार्ग के माध्यम से अयोध्या धाम जंक्शन पर आ रहे हैं तो आपको ई रिक्शा से बिरला धर्मशाला जाना होगा. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से राम मंदिर तक की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है. इतना ही नहीं आप चाहे तो पैदल अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से राम मंदिर तक जा सकेंगे. रास्ते में चारों तरफ आपको रामायण कालीन दृश्य नजर आएंगे. अयोध्या धाम जंक्शन पर उतरते ही आपको धर्म नगरी में होने का आभास होगा.
जानें कैसे पहुंचे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से राम मंदिर
अगर आप देश के किसी कोने से अयोध्या रेल मार्ग के माध्यम से आ रहे हैं तो आपको या तो अयोध्या धाम जंक्शन उतरना पड़ेगा या फिर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन. अब आप अगर अयोध्या धाम जंक्शन पर उतरकर राम मंदिर जाना चाहते हैं तो फिर आप मात्र 15 मिनट में पैदल चलकर बिरला धर्मशाला होते हुए जन्मभूमि पद से रामलाल के दर्शन कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से आ रहे हैं तो आपको वहां से टैक्सी से आना पड़ेगा. जिसकी दूरी लगभग राम मंदिर से 12 किलोमीटर है.