आरक्षण का विरोध राहुल गांधी की खानदानी फितरत, दिल की बात जुबान पर आ गई… रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस सांसद पर हमला

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल का मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना है. अमेरिका में जाकर कह रहे हैं कि जब हमारा समय आएगा तो आरक्षण खत्म कर देंगे. ये उनके दिल की बात है जो जुबान पर आ गई है. उनकी खानदानी आरक्षण विरोधी फितरत है. नेहरू जी, इंदिरा जी और राजीव जी के साथ राहुल का मत सभी ने देख लिया है.
कवि दुष्यंत कुमार की पंक्ति ‘सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए’ का जिक्र करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ठीक इस प्रवृति के उल्टे आदमी हैं. उनका मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना है. जिस लाल किताब को लेकर वो घूमते रहे, आरक्षण खत्म करने की बात कहना उसके साथ ये धोखा और छलावा है.
कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी, ओबीसी की विरोधी है
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नौकरी आदि में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण दिया गया है. मगर, राहुल गांधी की टिप्पणी का क्या मतलब है. एक बड़ी यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रोग्राम में उन्होंने ऐसा बयान दिया है. कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी, ओबीसी की विरोधी है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आपका परफॉर्मेंस कुछ भी हो लेकिन नेता आप ही रहेंगे. संविधान के भावनाओं के विपरीत अपने लिए सीट आरक्षित करवा ली. हमारे पीएम साहब ओबीसी वर्ग से हैं. राष्ट्रपति आदिवासी समुदाय से हैं. बीजेपी ने बड़े-बड़े प्रदेशों के मुख्यमंत्री, ओबीसी, एससी, एसटी समुदाय से बनाए हैं. राहुल गांधी का संविधान की रक्षा का दावा बस ढकोसला है,
विदेश में भारत को अपमानित करना राहुल का मिशन
उन्होंने कहा कि जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो भारत को अपमानित करते हैं. ये उनका मिशन बन गया है. विदेश दौरे पर उनका चीन प्रेम उमड़ पड़ता है. लंदन में क्या-क्या नहीं कहा. पुलवामा, पेगासस, चीन की तारीफ और न जाने क्या-क्या बोला. लंदन में 2022 में बोल आए थे कि जो रूस यूक्रेन में कर रहा है वही चीन लद्दाख में कर रहा है. चुनाव सद्दाम और गद्दाफी जीते थे.
प्रसाद ने कहा कि हम पार्टी की ओर से राहुल गांधी की इन बातों का विरोध करते हैं. एक बात पूछना चाहता हूं कि उनके आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर अखिलेश यादव, तेजस्वी, लालू यादव और स्टालिन जैसे नेता चुप क्यों है. बीजेपी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इस तरह के किसी भी प्रयास का डटकर विरोध करेगी. बीजेपी एससी, एसटी, ओबीसी भाइयों के अधिकारों के साथ मजबूती से खड़ी है और खड़ी रहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *