IFFA 2024: ‘बाहुबली’ एक्टर ने छुए शाहरुख-करण के पैर, कहा – मैं फुली साउथ इंडियन हूं

IFFA 2024: आईफा 2024 (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्डस) की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही हैं. हर साल की हर इस साल भी आईफा के लिए लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस बार शाहरुख खान और करण जौहर के साथ कई और स्टार्स इस बड़े अवॉर्ड शो को होस्ट करने वाले हैं. लेकिन होस्टिंग के लिए शाहरुख खान का नाम जबसे अनाउंस हुआ है, सुपरस्टार के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में आईफा 2024 का एक इवेंट होस्ट किया गया. जहां इस बड़े इवेंट को होस्ट करने वाले सभी स्टार्स को मंच पर देखा गया.
इवेंट की शुरुआत में सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी मंच पर आए, उनके सामने फिल्ममेकर करण जौहर भी मौजूद थे. जहां वो दोनों करण के साथ एक मजाक करते हैं. सिद्धांत कहते हैं, “सर, एक रिचुअल है कि जब भी ऐसे कोई बड़ा काम होता है, तो हम लोग पैर छूते हैं..तो हम पैर छू लेते हैं.” इसके आगे सिद्धांत और अभिषेक नीचे झुकते हैं और अपने ही पैर छूकर खुद ही को आशिर्वाद देते हुए नजर आते हैं. सामने खड़े करण भी बस देखते ही रह जाते हैं. इसपर करण कहते हैं कि आप खुद अपने पैर छू रहे हो, ये क्यों? सिद्धांत बड़े ही स्वैग के साथ जवाब देते हुए कहते हैं, “सर हम नई जनरेशन हैं न, क्या है कि पहली बार आपके साथ ऐसे स्टेज पर तो जो फिलिंग है न बहुत ही कमाल की है. ऐसा लगा कि यार खुद ही के पैर छूकर खुद ही आशिर्वाद दे देते है न.”
राणा दग्गुबाती ने छुए शाहरुख-करण के पैर
आगे अभिषेक बनर्जी कहते हैं कि वो क्या है न कभी कबार वो, छोटे-छोटे शहरों से भी बड़ी-बड़ी बातें हो जाती हैं सर. आगे करण जहौर दोनों को आईफा होस्ट करने के लिए दुआएं देते हैं. इसके आगे शाहरुख खान जो मैन होस्ट हैं आईफा 2024 के, वो आते हैं. शाहरुख मंच पर आकर सिद्धांत के पैर छूने के अंदाज पर उनकी फिरकी लेते हुए नजर आते हैं. इसके आगे करण जौहर बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती को मंच पर बुलाते हैं. मंच पर आकर जो राणा करते हैं, उनकी वो हरकत सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है.
दरअसल मंच पर आकर पहले तो साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती करण जौहर और शाहरुख खान को गले लगाते हैं. फिर उसके तुरंत बाद राणा पूरा तरह झुककर करण जौहर और शाहरुख खान के पैर छूते हैं. इसके साथ वो कहते हैं कि, क्योंकि हम फुली साउथ इंडियन हैं, तो हमारे यहां ऐसा होता है. राणा दग्गुबाती का ये अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ दिखावे के लिए पैर नहीं छुए.
IFFA 2024 में किए गए बदलाव
आईफा 2024 अवॉर्ड्स को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी. दरअसल कहा जा रहा है कि पहली बार आईफा अवॉर्ड्स में बड़ा बदलाव किया गया है. इस साल आईफा अवॉर्ड्स में चार अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों को जगह दी गई है. इन चार भाषाओं में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों के नाम शामिल होने वाले हैं. यानी हिंदी को मिलाकर टोटल पांच भाषाओं में फिल्मों को अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *