GOAT Box Office Collection: छठे दिन भी नहीं चला थलपति विजय का जादू, फिल्म ने कमाए सिर्फ इतने करोड़

Thalapathy Vijay की फिल्म The Greatest Of All Time को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं. इसने 6 दिनों में भारत से 160 करोड़ के ऊपर का नेट बिजनेस कर लिया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग जिस हिसाब से हुई थी, उसके अनुसार इसके और भी ज़्यादा कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 50 करोड़ के आसपास प्री-बुकिंग से कमा लिए थे. पहले चार दिन पिक्चर ने बढ़िया कमाई भी की. लेकिन जैसे ही वर्किंग डेज शुरू हुए फिल्म धड़ाम से गिर पड़ी. इसने छठे दिन सिर्फ 11 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक थलपति विजय की पिक्चर ने पहले 6 दिनों में 162.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की प्री-बुकिंग अच्छी थी, पहले दिन GOAT को इसका फायदा हुआ. पिक्चर का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44 करोड़ रहा. दूसरे दिन फिल्म ने 25.5 करोड़ कमाए.
भारत में नेट कमाई

पहले दिन – 44 करोड़
दूसरे दिन – 25.5 करोड़
तीसरे दिन – 33.5 करोड़
चौथे दिन – 34 करोड़
पांचवें दिन – 14.75 करोड़
छठे दिन – 11 करोड़
टोटल कमाई – 162.75 करोड़

तीसरे दिन शनिवार था और लोगों की छुट्टी होती है. इसलिए फिल्म का कलेक्शन उस दिन बढ़ा. इस पिक्चर ने 33.5 करोड़ कमाए. चौथे दिन यानी संडे को GOAT की कमाई 34 करोड़ के आसपास रही. सोमवार को इसमें भयंकर ड्रॉप हुआ. डोमेस्टिक कलेक्शन सीधे 58 फीसदी गिरकर 14.75 करोड़ रह गया. छठे दिन फिल्म ने करीब 11 करोड़ की कमाई की है. यानी कुल कलेक्शन हो गया 162.75 करोड़.

#GOAT dips on the make-or-break Monday, after a decent score in its 4-day *extended* weekend… Moving forward, maintaining Monday’s levels during the remaining weekdays is essential.
[Week 1] Thu 2.80 cr, Fri 1.90 cr, Sat 3.10 cr, Sun 3.41 cr, Mon 1.35 cr. Total: ₹ 12.56 cr. pic.twitter.com/iBNpS9Ve7Y
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2024

चूंकि विजय एक तमिल स्टार हैं और GOAT भी एक तमिल फिल्म है. इसलिए पिक्चर ने तमिल में सबसे अच्छा बिजनेस किया है. पहले दिन 44 करोड़ में से 39.15 करोड़ का कलेक्शन सिर्फ तमिल से आया. दूसरे दिन 22.75 करोड़ के आसपास का कलेक्शन तमिल भाषा से हुआ. तीसरे दिन 29.15 करोड़, चौथे दिन 29.8 करोड़, पांचवें दिन 13.25 करोड़ और छठे दिन 9.5 करोड़ का बिजनेस GOAT ने किया.
चूंकि फिल्म हिंदी में कई लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इसलिए हिंदी में फिल्म का कलेक्शन अच्छा नहीं रहा. यही हाल तेलुगु वर्जन का भी रहा. अब देखते हैं आने वाले समय में ये फिल्म कैसा कलेक्शन करती है. ये फिल्म विजय के करियर की सेकंड लास्ट फिल्म है. इसके बाद वो एक और फिल्म में और काम करेंगे, फिर पूरी तरह से खुद को राजनीति में समर्पित कर देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *