‘इजराइल दो साल में खत्म हो जाएगा..’, गाजा, रूस और यूक्रेन पर ट्रंप ने कमला हैरिस को बताया फेल
अमेरिका के चुनाव में दो महीनों का समय बचा है, अमेरिका की जनता 5 नवंबर को अपने नए राष्ट्रपति के लिए मतदान करेगी. इस बार का चुनाव अमेरिका की विदेश नीति पर केंद्रित दिख रहा है. क्योंकि दुनिया के कई छोर पर जंग जारी है और गाजा युद्ध और यूक्रेन-रूस युद्ध से तो अमेरिका सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है. बुधवार को हुई राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बहस में भी ये दोनों मुद्दें केंद्र रहे. डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध न रुकवा पाने को लेकर बाइडेन प्रशासन पर हमला बोला है.
ट्रंप ने गाजा, रूस और यूक्रेन पर राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को फेल बताया. ट्रंप ने कमला हैरिस को बाइडेन से भी ज्यादा बुरा प्रतिनिधित्व करने वाला बताया है. उन्होंने कहा अगर कमला हैरिस बनती हैं तो इजराइल दो साल में खत्म हो जाएगा. उन्होंने कमला और बाइडेन प्रशासन पर ईरान को मजबूत करने का भी इल्जाम लगाया है. वहीं यूक्रेन-रूस युद्ध पर भी बाइडेन की पॉलिसी को कमजोर बताया.
इजराइल होगा दो साल में खत्म
ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार में ईरान कमजोर हो गया था, बाइडेन प्रशासन ने ईरान को मजबूत किया उनके पास अब पैसा है और वे पैसा हिजबुल्लाह हमास जैसे संगठनों को दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर कमला हैरिस सत्ता में आई तो इजराइल दो साल में खत्म हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बंधकों की डील न कर पाने पर भी बाइडेन-कमला नीति को फेल बताया.
वहीं कमला हैरिस ने कहा कि हम डील कराने को लेकर लगातार कोशिशें कर रहें और इजराइल के सुरक्षा के अधिकार का समर्थन किया. साथ ही कहा कि हमारी गाजा में मानवीय संकट पर भी नजर है.
यूक्रेन में भी हुए बाइडेन फेल
ट्रंप पूरी डिबेट में बाइडेन के फैसलों को लेकर कमला हैरिस पर हमला बोलते रहे. उन्होंने बाइडेन को पुतिन से डरने वाला बताया. करीब तीन सालों से जारी जंग न रुकवाने पर कहा कि वे अगर राष्ट्रपति होते तो जंग रुकवा देते, क्योंकि उनके दोनों पक्षों से अच्छे संबंध है.
ट्रंप के आरोपों के जवाब में कमला हैरिस ने कहा कि न वे जो बाइडेन है, न ही ट्रंप. उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए उनके पास नई योजनाएं हैं.