शरीर में दर्द क्यों होता है, ये किन बीमारियों का कारण है?

शरीर में दर्द की समस्या पर लोग ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन यह खतरनाक हो सकता है. दर्द कई बीमारियों का कारण होता है. दर्द का सही इलाज करना जरूरी है ताकि बीमारी की शुरुआत में ही उसकी पहचान की जा सके. दर्द के कारण का पता लगाने के लिए डॉक्टर कई तरह की जांच करते हैं. इसके लिए पहले मरीज की मेडिकल हिस्ट्री देखते हैं. वह पूछते हैं कि दर्द कब शुरू हुआ, कितना दर्द रहता है, और किन स्थितियों में बढ़ता या कम होता है. इसके बाद डॉक्टरफिजिकल एग्ज़ामिनेशन करते हैं. इसमें शारीरिक रूप से मरीज की जांच होती हैं. वे उस हिस्से की जांच करते हैं जहां दर्द होता है.
डॉक्टर दर्द के कारण की सटीक जानकारी के लिए खून की जांच करते हैं. खून की जांच से शरीर में किसी इन्फेक्शन के बारे में पता लगाया जाता है. इसके अलावा इमेजिंग टेस्ट, एमआरआई, और सीटी स्कैन से भी शरीर की जांच की जाती है. अगर किसी मरीज में दर्द नस से जुड़ा हुआ है तो इसके लिएनर्व टेस्ट किया जाता है.
शरीर में दर्द क्यों होता है?
इंटरनेशनल पेन सेंटर के डॉ. अमोद मनोचा बताते हैं कि दर्द कई कारणों से हो सकता है, और इसे समझना और इसकी सही पहचान करना जरूरी है. दर्द के कुछ सामान्य कारणों की बात करें तो दर्द किसी भी तरह की चोट के कारण हो सकता है. कुछ लोगों को अकसर सिरदर्द की परेशानी भी रहती है. सिरदर्द मानसिक तनाव, चिंता और शरीर में पानी कमी के कारण हो सकता है. शरीर में दर्द कई बीमारियों का लक्षण भी होता है.
आर्थराइटिस
जोड़ों का दर्द गठिया यानी आर्थराइटिस के कारण होता है. इसमें जोड़ों में सूजन आ जाती है.
पाचन संबंधी समस्याएं
पेट में दर्द गैस, अपच या पेट के किसी संक्रमण के कारण होता है.
नर्वस सिस्टम
नर्वस सिस्टम से जुड़े रोग, जैसे नसों में सूजन या नसों का दबाव के कारण हाथों या पैरों में झनझनाहट होती है.
थकान और तनाव
मानसिक तनाव के कारण भी मांसपेशियों में दर्द और थकान हो सकती है.
कैसे करें बचाव
शरीर में दर्द इन बीमारियों का कारण हो सकता है. ऐसे में अगर आपको दर्द की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. समय पर इलाज से बीमारी की रोकथाम हो सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *