पाकिस्तान क्रिकेट की बदहाली तो देखो, एक दिन के अंदर ही PCB ने रोक दिया नया टूर्नामेंट

हर बार की तरह एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट गलत कारणों से सुर्खियों में आ गया है. पहले टी20 वर्ल्ड कप और फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार ने पाकिस्तानी टीम की फजीहत करवाई थी, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक फैसले ने सबको चौंका दिया है. पीसीबी ने अपने ही नए टूर्नामेंट को सिर्फ एक दिन के अंदर ही बंद कर दिया है. पाकिस्तानी बोर्ड इस वक्त अपना पूरा ध्यान नए टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप में लगाए हुए है लेकिन उससे पहले बोर्ड ने अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए एक टूर्नामेंट शुरू किया था, जिसे अब एक दिन के अंदर ही सस्पेंड कर दिया गया है.
एक दिन के अंदर ही टूर्नामेंट सस्पेंड
पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार 11 सितंबर को एक छोटी सी प्रेस रिलीज जारी कर ऐलान किया कि नेशनल जूनियर चैंपियनशिप को रद्द किया जा रहा है. 18 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत एक दिन पहले यानि मंगलवार 10 सितंबर को ही हुई थी. अब बुधवार को पीसीबी ने इसे रोकने का फैसला किया. पीसीबी ने इस फैसले का ऐलान का करते हुए सिर्फ इतना कहा कि टाली न जा सकने वाली परिस्थितियों के चलते इसे सस्पेंड किया जा रहा है.
तीन-दिनी मुकाबले वाले इस टूर्नामेंट के मैच कई अलग-अलग वेन्यू में खेले जाने थे और 18 टीमों को तैयार करने के लिए पहले ही पाकिस्तानी बोर्ड ने लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर दिए थे. टूर्नामेंट में पहले दिन का खेल ही हो पाया था, जब बोर्ड ने सभी टीमों और अधिकारियों को इस टूर्नामेंट को बीच में ही रोकने की जानकारी दी. रिपोर्ट में पाकिस्तानी बोर्ड के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को टीम सेलेक्शन से जुड़ी कई शिकायतें मिली थीं, जिसमें ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को चुने जाने और फर्जी दस्तावेजों से जुड़े मामले शामिल थे.
PCB का ध्यान चैंपियंस कप पर
अब ये टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. सिर्फ ये टूर्नामेंट ही नहीं, बल्कि पीसीबी ने अंडर-19 महिला टूर्नामेंट को भी टाल दिया है, जिसकी शुरुआत 16 सितंबर से होनी थी. अब फिलहाल पाकिस्तानी बोर्ड का पूरा ध्यान 5 टीमों वाले वनडे चैंपियंस कप पर है, जिसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान समेत देश के सभी बड़े और युवा क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. इसकी शुरुआत गुरुवार 12 सितंबर से होगी. इस टूर्नामेंट को लेकर भी पाकिस्तानी बोर्ड लगातार सवालों के घेरे में है, जिसमें सिर्फ दिग्गज खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कई पूर्व दिग्गज कप्तान भी बतौर मेंटॉर हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें मोटी सैलरी दी जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *