Apple iPhone Features: ‘खुल जा सिम-सिम’ बोलते ही खुल जाएगा आईफोन, बस चेंज करें ये सेटिंग

Smartphone तो हम सभी चलाते हैं लेकिन फोन में इतने सारे फीचर्स मिलते हैं कि हमें आधे से ज्यादा फीचर्स के बारे में तो सही जानकारी तक नहीं होती. आज खुद से ये सवाल पूछकर देखिए कि आप अपने Apple iPhone को कितना जानते हैं? क्या आपको आईफोन में मिलने वाले हर एक फीचर के बारे में पता है?
बहुत से लोग तो ऐसे होंगे जो सालों से आईफोन चला रहे होंगे लेकिन फिर भी वो लोग फोन में मिलने वाले हर एक फीचर को नहीं जानते होंगे. हम आज आप लोगों को एक ऐसे iPhone Feature के बारे में बताने वाले हैं जो आप लोगों के बहुत ही काम आएगा.
Mobile Unlock करने के लिए आप पिन, पैटर्न, फिंगरप्रिंट या फिर फेस अनलॉक जैसी चीजों की मदद लेते होंगे. लेकिन हम आज आप लोगों को Apple iPhone में मिलने वाले एक ऐसे मजेदार फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसे अगर आप यूज करेंगे तो ‘खुल जा सिम-सिम’ बोलते ही आपका आईफोन अनलॉक हो जाएगा.
इस काम के लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. चौंक गए न कि ऐसा कौन सा फीचर है जिसके बारे में आपको नहीं पता? कौन सा है ये फीचर और किस तरह से इस फीचर को आप इस्तेमाल कर सकते हैं? आइए जानते हैं.
अगर आपने फोन में पिन लगाया हुआ है तो इस काम को करने से पहले स्क्रीन पर हल्के हाथ से मार्कर से अपने पिन नंबर पर निशान (हल्का सा डॉट) बना लें, आगे बताएंगे कि आपको ये काम करने की जरूरत क्यों पड़ेगी. काम पूरा होने के बाद इस निशान को कपड़े से साफ कर लीजिएगा. इस काम के लिए परमानेंट मार्कर का इस्तेमाल न करें.
iPhone Tips and Tricks: कौन सा है ये फीचर?

सबसे पहले अपने एपल आईफोन की सेटिंग्स को ओपन कीजिए.
सेटिंग्स को ओपन करने के बाद आप लोगों को Accessibility ऑप्शन में जाना होगा.
Accessibility ऑप्शन में जाने के बाद आप लोगों को वॉयस कंट्रोल पर क्लिक करना होगा.
वॉयस कंट्रोल पर टैप करने के बाद आपको क्रिएट न्यू कमांड पर क्लिक करना है.
क्रिएट न्यू कमांड पर क्लिक करने के बाद आप ‘खुल जा सिम-सिम’ या फिर जो भी आप फोन को बोलना चाहते हैं उसे टाइप करें.
टाइप करने के बाद अगले पेज पर आपको एक व्हाइट स्क्रीन दिखेगी, अब जो निशान आपने बनाए हैं वो निशान आपके काम आएंगे. अब अपने पिन नंबर को डालें और बस आपका काम बन जाएगा, अगर निशान नहीं लगाएंगे तो व्हाइट स्क्रीन के पीछे कौन से नंबर्स हैं, आपको पता नहीं चलेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *