पहली बार सस्ते में बिक रहा iPhone 15, घटी 10 हजार रुपये की कीमत देख खरीदने दौड़े लवर्स
नई दिल्ली: iPhone 15 On Discount offer: नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में इस मौके पर Apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iphone 15 की कीमतों में कटौती कर दी गई है। अगर आपने अभी तक इस फोन की ज्यादा कीमत होने की वजह से आईफोन 15 को नहीं खरीदा है, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। जहां आप ऐपल आईफोन 15 को भारी डिस्काउंट के जरिए बेहद ही सस्ते दाम में खरीददारी के लिए बेचा जा रहा है। चलिए, फटाफट से इसके ऑफर्स के बारे में जान लें।
iphone 15 Smartphone Specifications or Features
बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.1-inch की OLED डिस्प्ले मिलती है। इसका डिस्प्ले डायनेमिक आइलैंड के साथ आता है। इसमें आपको 2556×1179 का पिक्सल रेजोल्यूशन भी साथ मिलता है। कैमरा फीचर के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा ये A16 का बायोनिक चिपसेट के साथ मौजूद है।
इसके साथ ही यह हैंडसेट तीन स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध किया जा रहा है। पॉवर के लिए इस डिवाइस में 3,349mAh की बैटरी मिलती है। इसपर आपको 1 साल की वारंटी भी साथ मिल रही है। इसकी खासियत ये है कि 30 मिनट तक आप इसे 6 मीटर पानी में डुबोकर रख सकते हैं।
iPhone 15 पर Vijay Sales पर मिलेगा डिस्काउंट ऑफर्स
इसके कीमत और ऑफर्स की बात करें तो इसके 128 GB स्टोरेज वाले फोन को पिछले साल सितंबर में 79,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसे 9,990 रुपये की छूट के बाद 70,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह डिस्काउंट ऑफर ग्राहकों को विजय सेल्स के ऐपल डेज सेल में दिया जा रहा है।
कीमत और डिस्काउंट ऑफर
iPhone 15 की खरीद पर सीधा 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस फोन की कीमत को 66,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। iPhone 15 Plus स्मार्टफोन को 89,990 रुपये की कीमत में मार्केट में लॉन्च किया गया था, जिसे 79,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं बैंक ऑफर के तहत HDFC कार्ड से 3,000 रुपये के डिस्काउंट में खरीद जा सकता है। ऐसे में इस हैंडसेट की कीमत 76,990 रुपये की रह जाती है।