Asian Champions Trophy: टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत, सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान से होगी टक्कर

पेरिस ओलंपिक गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. ओलंपिक के बाद अब एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली. चीन के हुलुनबुइर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में गुरुवार को टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराया. टीम की जीत के स्टार कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने 2 गोल दागे. सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान ने भी गुरुवार को अपना मैच जीता. संयोग से भारत और पाकिस्तान अगले मुकाबले में एक-दूसरे से टकराएंगे.
पहले क्वार्टर से ही दबदबा
अपने शुरुआती मैचों में चीन और जापान को हराने वाली टीम इंडिया ने इस मुकाबले में भी उम्मीद के मुताबिक जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने मैच की तेज शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त ले ली थी. टीम इंडिया के लिए अरिजीत सिंह हुंदल ने 8वें मिनट में गोल दाग दिया और फिर एक मिनट बाद ही कप्तान हरमनप्रीत ने बढ़त को दोगुना कर दिया. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया को अगले गोल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
इस दौरान साउथ कोरिया ने अपना हमला तेज किया और इसका अच्छा नतीजा भी टीम को मिला. साउथ कोरिया ने दूसरे क्वार्टर के बिल्कुल आखिरी मिनट (30वां मिनट) पर गोल कर टीम इंडिया की बढ़त को कम कर दिया. इसके बाद मुकाबला कांटे का था और टीम इंडिया ने तीसरे गोल की तलाश को और तेज कर दिया. आखिरकार 43वें मिनट में भारतीय कप्तान को सफलता मिल ही गई. हरमनप्रीत ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल करते हुए स्कोर को 3-1 कर दिया, जो अंत तक कायम रहा और इस तरह लगातार चौथी जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई.
अब पाकिस्तान से टक्कर
दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी अपने मैच में जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने नदीम और हन्नान के दो-दो गोल की मदद से मेजबान चीन को 5-1 से रौंद दिया. ये पाकिस्तान की 4 मैचों में सिर्फ दूसरी ही जीत है लेकिन इसके बावजूद वो पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के बाद दूसरे स्थान पर है. इस तरह पाकिस्तान ने भी 8 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि, वो पॉइंट्स टेबल में किस स्थान पर रहेगा इसका फैसला आखिरी राउंड के बाद होगा. शनिवार 14 सितंबर को लीग स्टेज के आखिरी राउंड में भारत और पाकिस्तान आपस में टकराएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *