Sharvari Wagh कैसे बनीं इस साल बॉलीवुड की ‘लेडी बॉस’, YRF स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म से लूटने वाली हैं मजमा

साल 2020. अमेजन प्राइम वीडियो में एक सीरीज आई, नाम था- ‘द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए’. इस फिल्म से Sharvari Wagh ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. अगले ही साल उन्हें एक बड़ी फिल्म मिल गई. ‘बंटी और बबली 2’ से थिएट्रिकल डेब्यू किया. उनके काम की काफी तारीफ हुई. पर साल 2024 की शुरुआत से ही शरवरी वाघ खूब चर्चा में रही. इस साल कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इन्हीं में से तीन फिल्में हैं- ‘महाराज’, ‘मुंज्या’ और ‘वेदा’. एकदम अलग-अलग जॉनर की तीन फिल्में. सबसे खास बात यह है कि एक ही साल में तीन अलग जॉनर की फिल्में शरवरी वाघ ने की हैं. अपने अभिनय से फैन्स को खूब इम्प्रेस भी किया. कैसे वो एक ही साल में बॉलीवुड की ‘लेडी बॉस’ का खिताब ले गईं? जान लीजिए.
Sharvari Wagh के करियर की यह बस एक शुरुआत है. इस साल के नजरिए से देखा जाए तो धांसू माहौल बना है. लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं और उनकी अगली फिल्म का इंतजार किया जा रहा है. इस वक्त शरवरी वाघ के खाते में YRF स्पाई यूनिवर्स की बहुत बड़ी फिल्म है. नाम है Alpha. यह शरवरी वाघ के करियर के लिए गेम चेंजर साबित होगी. पर यहां तक पहुंचने का रास्ता बनाने वाली फिल्मों के बारे में सबसे पहले जान लेते हैं.
साल 2024 में बॉलीवुड की ‘लेडी बॉस’ बनीं शरवरी
# मुंज्या: 7 जून, 2024 को एक कॉमेडी हॉरर फिल्म आई. इसे आदित्य सरपोतदार ने बनाया था. जबकि, स्त्री बनाने वाले अमर कौशिक और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया. इसी के साथ ही यह मैडॉक और सुपरनैचुरल हॉरर कॉमेडी फिल्म की चौथी किस्त भी है. माइथोलॉजी से इंस्पायर्ड इस फिल्म में शरवरी वाघ लीड रोल में हैं. उनके साथ अभय वर्मा, सत्यराज और मोना सिंह ने भी काम किया है. 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को गजब का रिस्पॉन्स मिला. इस पिक्चर ने 132 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
# महाराज: 21 जून को फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई थी. इस हिस्टॉरिकल फिल्म को सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था. वहीं वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया था. यह आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म है, जिसपर खूब बवाल मचा. इसी के चलते 14 जून को रिलीज होने वाली फिल्म को टालना पड़ा. शालिनी पांडे के अलावा फिल्म में शरवरी वाघ भी नजर आईं. फिल्म में विराज नाम की महिला का किरदार निभाया था. यह अंदाज इतना यूनिक और खूबसूरत था, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.
# वेदा: 15 अगस्त को तीन बड़ी फिल्में आईं. इसमें श्रद्धा कपूर की Stree 2, अक्षय कुमार की Khel Khel Mein और जॉन अब्राहम की Vedaa शामिल है. फिल्म में जॉन के अलावा शरवरी वाघ भी नजर आईं. बेशक Stree 2 के चक्कर में फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. पर काम की तारीफ होती रहनी चाहिए, जो शरवरी वाघ की हुई है. इस एक्शन फिल्म में जिस तरह से उन्होंने खुद को पेश किया है, वो एकदम शानदार है. अब वो जिस फिल्म की तैयारियां कर रही हैं, वो रोल इस फिल्म से काफी जुड़ा हुआ है. यानी उसमें भी एक्शन देखने को मिलेगा.
यह तीन फिल्में हैं, जिन्होंने शरवरी वाघ को इस साल बॉलीवुड की लेडी बॉस बना दिया है. तीनों ही फिल्मों में उन्होंने जैसा परफॉर्म किया है, उसकी काफी तारीफें हो रही हैं. साथ ही डायरेक्टर्स भी शरवरी वाघ के नाम पर चर्चा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में और भी कई बड़ी फिल्मों में एंट्री हो जाएगी.
अब इस फिल्म से काटने वाली हैं भौकाल
# अल्फा: शरवरी वाघ इस वक्त YRF की पहली स्पाई फिल्म पर काम कर रही हैं. वो आलिया भट्ट के साथ फिल्म में स्पाई एजेंट बनी हैं. दोनों फिल्म में विलेन बने बॉबी देओल से भिड़ती नजर आएंगी. वहीं उन दोनों के हेड यानी रॉ चीफ का किरदार अनिल कपूर निभा रहे हैं. इस एक्शन फिल्म के साथ ही शरवरी वाघ की इस बड़े यूनिवर्स में एंट्री हो रही है. फिलहाल कश्मीर में पिक्चर की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में वो फुल एक्शन अवतार में नजर आएंगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *