Alia Bhatt : आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ की वो 3 बातें, जो उसे हिट बनाने के लिए काफी हैं

अक्सर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर काफी चर्चा होती है. कुछ लोग इस शब्द के पीछे स्टार किड्स पर निशाना साधते हैं, तो कुछ इसका शिकार होते हैं. लेकिन Alia Bhatt उन स्टार किड्स में से हैं, जिन्होंने पिछले 12 साल में इस बात को साबित करके दिखाया है कि वो इस इंडस्ट्री में रहने की हकदार ही नहीं, बल्कि वो यहां पर राज करने आई हैं. ‘हाईवे’, ‘डियर जिंदगी’, ‘राजी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से आलिया भट्ट ने ये साबित कर दिया है कि वो अपने दम पर बिना किसी हीरो के फिल्मों को बॉक्स ऑफिस में दौड़ा सकती है. हाल ही में आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर ट्रेलर रिलीज किया गया है. चलिए ‘जिगरा’ की वो तीन बातें जानते हैं, जो इसे बॉक्स ऑफिस पर हिट बना सकती हैं.
आलिया भट्ट का एक्शन अवतार
‘जिगरा’ को हिट बनाने के लिए जो सबसे बड़ी वजह है, वो है आलिया भट्ट का जबरदस्त एक्शन अवतार. ‘जिगरा’ में आलिया वो धमाका करती हुई नजर आ रही हैं, जो उन्होंने अब से पहले किसी फिल्म में नहीं किया. आलिया ‘जिगरा’ के टीजर में हाथ में हथियार लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. वो कार में बैठकर भी एक्शन सीन्स करती हुई नजर आई हैं. आग से खेलना हो या इस बार बच्चन बनना हो, आलिया भट्ट फिल्म को हिट बनाने के लिए हर चीज़ करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आलिया अपने एक्शन के दम पर इस पिक्चर को हिट करवा सकती हैं.
फिल्म की इमोशनल कहानी
किसी भी फिल्म को हिट बनाने के लिए उसकी कहानी में भी दम होना जरूरी होता है. अगर कहानी अच्छी हो, तो कम बजट वाली पिक्चरें भी 100-100 करोड़ कमा जाती हैं. ‘जिगरा’ का टीजर देखने के बाद जहां लोगों को आलिया का एक्शन तो दिखा ही, वहीं फिल्म की कहानी ने सभी की आंखें भी नम कर दीं. एक बहन जो अपने भाई की जान बचाने के लिए हर मुश्किल हर खतरे से लड़ जाती है. एक बहन बड़ा भाई बनकर अपने सारे फर्ज निभाती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है और इसमें एक्शन के साथ-साथ इमोशनल सॉन्ग्स भी होने वाले हैं.
आलिया भट्ट का फिल्मी ग्राफ
आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में कदम रखे 12 साल पूरे हो चुके हैं और इन 12 सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की हैं. आलिया भट्ट के हिस्से में बेहद कम फ्लॉप फिल्में हैं. उन्होंने ज्यादातर हिट, सुपरहिट, कुछ ब्लॉकबस्टर और कई सेमी हिट फिल्में ही रिलीज की हैं. इतना ही नहीं आलिया ने अपने दम पर 3-4 फिल्में हिट की हैं. बिना किसी हीरो के आलिया ये कारनामा कई बार कर चुकी हैं. ऐसे में ‘जिगरा’ को हिट बनाने के लिए आलिया भट्ट अपने आप में ही काफी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *