दुनिया में 2.26 लाख करोड़ की शराब बेच देती है ये कंपनी, कभी विजय माल्या से भी रहा है कनेक्शन

भारत में काम करने वाली एक शराब कंपनी ऐसी भी है, जो दुनिया के कई देशों में शराब का कारोबार करती है. इस कंपनी ने दुनियाभर में 27 अरब डॉलर यानी लगभग 2.26 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया है. इस कंपनी का एक कनेक्शन कभी देश के सबसे बड़े शराब कारोबारी रहे विजय माल्या की ‘यूनाइटेड स्प्रिट्स’ से भी है. अब ये कंपनी धीरे-धीरे भारत में अपना विस्तार कर रही है.
यहां बात हो रही है ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो की जो आज भारत की सबसे बड़ी शराब कंपनी होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनियों में से एक है. डियाजियो ने विजय माल्या के बुरे वक्त में उनकी मदद की और उनकी शराब कंपनी ‘यूनाइटेड स्प्रिट्स’ को खरीदने का काम किया. इससे उसे भारत जैसे बड़े बाजार में अपनी पैठ बनाने का मौका मिला. इतना ही नहीं आज कंपनी के कारोबार का एक बड़ा हिस्सा भारत से आता है.
शराब के 200 से ज्यादा ब्रांड की मालिक
डियाजियो भारत में अपनी सब्सिडियरी डियाजियो इंडिया के माध्यम से काम करती है. हालांकि ग्लोबल लेवल पर इसका कारोबार दुनिया के 180 देशों में फैला है. इतना ही नहीं इसके पास शराब के 200 से ज्यादा ब्रांड मौजूद हैं, जिसमें से तो कई ग्लोबल लेवल पर सेल्स के मामले में सबसे आगे हैं. डियाजियो ने 30 जून 2024 को समाप्त हुए फाइनेंशियल इयर में 27 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है.
कंपनी की इनकम का बड़ा हिस्सा करीब 40 प्रतिशत नॉर्थ अमेरिका से आता है. जबकि 24 प्रतिशत यूरोप और 19 प्रतिशत एशिया-प्रशांत क्षेत्र कंपनी कमाती है. भारत की हिस्सेदारी अभी सिंगल डिजिट में हैं, लेकिन अब कंपनी तेजी से अपना विस्तार इंडियन मार्केट में कर रही है.
डियाजियो ने बनाया एक्सपेंशन का ये प्लान
डियाजियो इंडिया की कमान 2021 में जब से हिना नागराजन ने संभाली है, तब से उसमें कई बदलाव आए हैं. बीटी मैगजीन की खबर के मुताबिक कंपनी ने खुद को सिर्फ पॉपुलर कैटेगरी तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि अब वह प्रीमियम सेगमेंट भी ध्यान दे रही है.
पहले कंपनी को शराब का नया ब्रांड लॉन्च करने में 18 से 24 महीने का वक्त लगता था. अब उसने इसे घटाकर 6 से 9 महीने कर दिया है. हाल में कंपनी ने रॉयल चैलेंज अमेरिकन प्राइड, जॉनी वॉकर ब्लॉन्ड जैसे ब्रांड्स लॉन्च किए. इसने मार्केट में कंपनी की विजिबिलिटी और प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाया है. इसके अलावा कंपनी ने कई छोटी कंपनियों के अधिग्रहण का भी काम किया है.
डियाजियो के ब्रांड्स की वैल्यू
डियाजियो के पास कई फेमस शराब ब्रांड हैं. मैक डॉवैल्स, रॉयल चैलेंल और जॉनी वॉकर का रेवेन्यू 1,000 करोड़ रुपए रहा है. सिग्नेचर, ब्लैकडॉग, ब्लैक एंड वाइट का रेवेन्यू 500 करोड़ रुपए रहता है. इतना ही नहीं कई ब्रांड ऐसे हैं जिनके 10 लाख से ज्यादा केसेस बिक जाते हैं. इनमें मैकडॉवेल नंबर-1, रॉयल चैलेंज, जॉनी वॉकर, ब्लैक डॉग, ब्लैक एंड वाइट, सिग्नेचर और डीएसपी ब्लैक शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *