Mobile Charging Tips: किसी भी चार्जर से फोन कर लेते हैं चार्ज? हो सकते हैं ये नुकसान

Mobile Tips and Tricks: अगर आप भी अपने फोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करने की गलती करते हैं तो आपकी ये छोटी सी लापरवाही आप लोगों को बहुत ही भारी पड़ सकती है. जाने-अनजाने हम लोग इस तरह की गलती एक नहीं बल्कि कई बार कर बैठते हैं जिसका खामियाजा हमें आगे चलकर भुगताना पड़ता है.
हम आज आपको समझाएंगे कि जब आप अपने फोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करते हैं तो इससे फोन को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं?
Smartphone Problems: फोन को होती हैं ये दिक्कतें
फोन को नुकसान: पहले तो ये समझना जरूरी है कि हर फोन एक समान फास्ट चार्ज सपोर्ट नहीं करता है. अब ऐसे में मान लीजिए कि आपका फोन 18 वॉट चार्ज सपोर्ट करता है और आपने किसी दूसरी कंपनी का 80 वॉट वाला चार्जर इस्तेमाल कर अपना फोन चार्ज कर लिया. अब इस केस मेंअडैप्टर का वॉट फोन के सपोर्टेड वॉट से ज्यादा है तो इस स्थिति में शॉर्ट नहीं तो लॉन्ग-टर्म में फोन खराब होने का चांस बढ़ सकता है.
बैटरी खराब होना: इसके अलावा अगर आप फोन के साथ आए ऑरिजनल चार्जर को छोड़ किसी भी दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन को चार्ज करते हैं तो आपके मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो सकती है.
ओवरहीटिंग और आग लगने का खतरा: ऑरिजनल चार्जर की जगह किसी का भी चार्जर लेकर फोन को चार्ज करने से फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत आ सकती है. यही नहीं, ऑरिजनल चार्जर घर पर भूल गए और अगर किसी लोकल कंपनी के चार्जर से आप डेली अपना फोन चार्ज करते रहे तो फोन की बैटरी खराब होने के साथ-साथ फोन में आग लगने का भी खतरा बढ़ सकता है.
बैटरी की क्षमता कम होना: अगर चार्जर फोन के साथ कम्पैटिबल नहीं है तो आपके फोन की बैटरी क्षमता कम हो सकती है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी.
स्क्रीन और हार्डवेयर इशू: फोन के साथ रिटेल बॉक्स में आए चार्जर के बजाय लोकल चार्जर या फिर किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन चार्ज करने से फोन की स्क्रीन और हार्डवेयर को नुकसान पहुंच सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *