ईशान किशन-तिलक वर्मा के शतक, इस बॉलर ने झटके 5 विकेट, दलीप ट्रॉफी में MI के सितारों का जलवा

दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले पूरे जोर से चल रहे हैं और यहां दो टीमों ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है. एक तरफ इंडिया डी के खिलाफ इंडिया एक मजबूत स्थिति में है तो दूसरी ओर इंडिया बी के खिलाफ इंडिया सी ने जोरदार खेल दिखाया है. इन दोनों टीमों के इस प्रदर्शन में कुछ खिलाड़ियों ने अभी तक अपना कमाल दिखाया है और संयोग से इन खिलाड़ियों के बीच एक कनेक्शन है- मुंबई इंडियंस. आईपीएल की दिग्गज फ्रेंचाइजी मुंबई का हिस्सा ईशान किशन, तिलक वर्मा और अंशुल कम्बोज ने अपने-अपने मोर्चे पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है.
अनंतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के इन मुकाबलों के तीसरे दिन इंडिया ए ने अपनी दूसरी पारी 380 रन पर घोषित करते हुए इंडिया डी के सामने जीत के लिए 488 रन का लक्ष्य रखा. इंडिया ए की इस मजबूत पारी में तिलक वर्मा का खास योगदान रहा, जिन्होंने एक बेहतरीन शतक जमाया. वहीं दूसरे मुकाबले में इंडिया सी ने अपनी पहली पारी में कुल 525 रन बनाए, जिसमें ईशान किशन का शतक शामिल था. इसके बाद इंडिया सी के ही मीडियम पेसर अंशुल कम्बोज ने हैरतअंगेज गेंदबाजी करते हुए इंडिया बी के शुरुआती 5 विकेट चटका दिए.
ईशान के बाद अंशुल ने का तहलका
मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने वाले ईशान किशन ने तो मैच के पहले दिन ही इंडिया सी के लिए बेहतरीन शतक जमाया था. पिछले साल टीम इंडिया से ब्रेक लेने के बाद उनका ये पहला फर्स्ट क्लास मैच था और उन्होंने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके दो दिन बाद यानि शनिवार 14 सितंबर को उनकी ही टीम में मौजूद तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज का कहर बरपा.
मुंबई इंडियंस में भले ही अंशुल को ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन हरियाणा से आने वाले इस पेसर ने इंडिया बी की मजबूत बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने टीम के शुरुआती पांचों विकेट अपने नाम किए. आउट होने वाले बल्लेबाज थे- नारायण जगदीशन, मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी. ये सभी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के बडे़ नाम हैं और इसमें सिर्फ जगदीशन ही अर्धशतक लगा सके जबकि बाकी सब सस्ते में निपट गए.
तिलक वर्मा ने खेली जोरदार पारी
उधर अनंतपुर में ही दूसरे मुकाबले में तिलक वर्मा का जलवा देखने को मिला. पहली पारी में तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर सके लेकिन शनिवार को दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन शतक जमा दिया. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 193 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे. ये उनका 5वां फर्स्ट क्लास शतक था. इस दौरान उन्होंने प्रथम सिंह और शाश्वत रावत के साथ शतकीय साझेदारी की. तिलकअंत तक आउट नहीं हुए और उन्होंने टीम को 380 के स्कोर तक पहुंचाया, जहां इंडिया ए ने पारी घोषित कर दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *