ईशान किशन की 9 महीने बाद टीम इंडिया में हो सकती है वापसी, भारत-बांग्लादेश सीरीज में ही मौका मिलने के आसार
टीम इंडिया से ईशान किशन की दूरियां अब मिट सकती है. टीम में फिर से वापसी का उनका इंतजार अब खत्म हो सकता है. PTI की मुताबिक ऐसा भारत-बांग्लादेश सीरीज के दौरान ही होता दिख सकता है. ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में T20 के तौर पर खेला था. उसके बाद से ही वो टीम इंडिया से दूर हैं. लेकिन, 9 महीने बीत जाने के बाद उनकी वापसी के फिर से आसार जगे हैं. ये संभावना कैसे जगी है, अब जरा वो समझिए.
ईशान किशन T20 सीरीज से कर सकते हैं वापसी
PTI की खबर के मुताबिक ईशान किशन का सेलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज के लिए हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक ईशान का चयन T20 सीरीज में ऋषभ पंत की जगह हो सकता है. ऋषभ पंत लंबे फॉर्मेट में भारत के नंबर वन विकेटकीपर हैं. भारतीय टीम को आगे अभी कई सारे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज से ब्रेक देकर पंत के वर्कलोड को मैनेज करना चाहेंगे.
9 महीने बाद करते दिख सकते हैं वापसी
ऋषभ पंत को अगर बांग्लदेश के खिलाफ T20 सीरीज से आराम मिला तो इस बात की पूरी संभावना बनेगी कि ईशान किशन टीम इंडिया में 9 महीने बाद वापसी कर सकते हैं. इशान किशन को अनुशासनहीनता को लेकर टीम से बाहर किया गया था. लेकिन, हाल के दिनों में उनका मिजाज बदला है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. यही वजह है कि भारतीय सेलेक्टर्स अगर पंत को आराम देने का मन बनाते हैं तो ईशान को चांस दे सकते हैं.
भारत-बांग्लादेश के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी. और, ये 13 अक्टूबर को खत्म होगी. दोनों टीमों के बीच पहला T20 मैच ग्वालियर में, दूसरा दिल्ली में और तीसरा हैदराबाद में खेला जाएगा.