इजराइल पर हूती मिसाइल हमले से भड़के नेतन्याहू, कहा- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

इजराइल में रविवार की सुबह ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए है. यह तीसरी बार था जब हूती विद्रोहियों ने इजराइली हवाई सुरक्षा कवच को भेदा है. यह हमला तेल अवीव और बेन शेमेन जंगल में की गई है. वहीं, इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को कड़ी चेतावनी दे दी है.
बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई है. वहीं, इससे पहले नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि,’आज सुबह हूतियों ने यमन से हमारे क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल दागी है. उन्हें अब तक पता चल जाना चाहिए था कि हमें नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश के लिए हम भारी कीमत वसूलते है.’
हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है
यमन से हूती विद्रोहियों ने रविवार सुबह इजरायल पर सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. वहीं, इसके बाद इजराइल में लगे हवाई सुरक्षा कवच के अलर्ट के बाद सायरन बजने लगे, जिसकी आवाज तेल अवीव के पूर्व से मोदीन तक सुनी गई. हूती सैन्य विद्रोहियों के प्रवक्ता याह्या सारी ने बैलिस्टिक मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है.
इजराइल टाइम्स के अनुसार, हूती अधिकारी नस्र अल-दीन आमेर ने कहा कि इस अटैक से पता चल गया कि इजराइल का कवच प्रणाली पूरी तरह से हवाई हमले के लिए खुला था. वहीं, इसके बाद इजराइली सुरक्षा एजेंसी की ओर से मिसाइल के इजरायल हवाई क्षेत्र में पहुंचने को लेकर जांच किया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसी यह पता करने में लगा है कि मिसाइल को प्रवेश से पहले क्यों नहीं रोका जा सका?
हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है
रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल ने बेन शेमेन जंगल के क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है. इससे बेन गुरियन हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर केफर डैनियल के पास आग लग गई. वहीं, तेल अवीव से लगभग 25 किलोमीटर पूर्व में मोदीन के बाहरी इलाके में एक रेलवे स्टेशन को भी कुछ क्षति होने की खबर है.
ये भी पढ़ें- जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशर अल-खसावने ने दिया इस्तीफा, 4 साल से संभाल रहे थे कमान
इजराइल टाइम्स के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसी ने एक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की पहचान की है. ये मिसाइल यमन से मध्य इजरायल में एक सुनसान इलाके में गिरी थी. आईडीएफ ने बताया कि मिसाइल ने खुले क्षेत्र पर हमला किया, लेकिन इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *