मोहम्मद शमी का नाम ही बिगाड़ दिया, बंगाल क्रिकेट ने सम्मान के नाम पर किया स्टार पेसर का अपमान
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त चोट के कारण क्रिकेट मैदान से दूर हैं. शमी फिलहाल पूरी तरह से फिट होने पर काम कर रहे हैं. इसके साथ-साथ वो कई इवेंट्स और अवॉर्ड शो में भी शामिल हो रहे हैं. ऐसा ही एक इवेंट बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) की ओर से कोलकाता में आयोजित किया गया, जिसमें शमी को सम्मानित किया गया. ये आयोजन था तो शमी के सम्मान में लेकिन इस दौरान उनके नाम को लेकर ही ऐसी गलती हो गई, जो एक तरफ तो भारतीय गेंदबाज का अपमान था ही, साथ ही इसने CAB की भी जमकर फजीहत करवा दी.
कोलकाता में शनिवार 14 सितंबर को बंगाल क्रिकेट के इस इवेंट में शमी को सम्मानित किया गया था. शमी को पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज बनने के लिए सम्मानित किया गया. भारत में ही हुए वर्ल्ड कप में शमी ने सिर्फ 7 मैच में ही रिकॉर्ड 24 विकेट झटके थे, जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा थे. पहले तो हैरानी की बात ये है कि वर्ल्ड कप के लगभग 10 महीने बाद CAB ने ये सम्मान समारोह आयोजित किया, उस पर दो बड़ी गलतियों से अपना नाम खराब कर लिया.
शमी के नाम में ही कर दी बड़ी गलती
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने स्टेज पर शमी को शॉल ओढ़ाया और साथ ही गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. जब ये सब हो रहा था, तब स्टेज पर ही लगी बड़ी स्क्रीन पर शमी के नाम को लेकर चौंकाने वाली गलती देखने को मिली. स्टेज पर लगी स्क्रीन पर शमी के नाम की स्पेलिंग ही गलत लिख दी गई जिससे वो ‘मोहम्मद शमित’ हो गया. अब इस गलती की तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे CAB की खूब बेइज्जती हो रही है. सिर्फ यही एक गलती नहीं थी,बल्कि शमी के गलत नाम के ठीक नीचे वर्ल्ड कप का साल भी गलत लिखा था. ये वर्ल्ड कप 2023 में हुआ था लेकिन स्क्रीन पर वर्ल्ड कप 2024 चल रहा था.
CAB felicitated Mohammed Shami
Comment when you see it!#CricketTwitter pic.twitter.com/U1KR02XlMP
— Koushik Biswas (@kbofficial25) September 14, 2024
शमी की वापसी में होगी देरी
अब जिस स्टार को सम्मानित किया जा रहा है अगर उसका नाम ही गलत चलेगा तो ये किसी अपमान से कम नहीं है. शमी ने तो इस बारे में कुछ भी खुले आम न तो बोला और न ही लिखा लेकिन सोशल मीडिया पर CAB को इस गलती के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है. बात अगर शमी की करें तो स्टार भारतीय पेसर की टीम इंडिया में वापसी में और लंबा वक्त लग सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तो उनका नहीं खेलना पहले ही तय था लेकिन अब अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की संभावना भी नहीं है और सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही वो टीम में लौटते दिख रहे हैं.