BYD eMAX 7: फुल चार्ज में 530 किमी दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, खरीदने पर बचेंगे 51 हजार रुपये

BYD इंडियन मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम eMAX 7 है. यह एक नई इलेक्ट्रिक एमपीवी कार है. कंपनी ने ऑफिशियली इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. आप 51,000 रुपये देकर इस कार को बुक कर सकते हैं. अगर आप यह इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं, तो मोटी बचत करने का मौका मिलेगा. बीवाईडी ने ऑफर निकाला है, जिसके तहत शुरुआती 1,000 ग्राहक 51,000 रुपये की बचत कर सकेंगे. नई इलेक्ट्रिक कार और इस ऑफर की पूरी जानकारी के बारे में यहां पढ़ें.
BYD eMAX 7 इलेक्ट्रिक कार 6 सीट ऑप्शन, जिसमें सेकेंड रो में एक अलग कैप्टेन सीट मिलती है. इसके अलाावा 7 सीटर ऑप्शन भी आता है. बैटरी से चलने वाली नई कार के केबिन में दो वायरलेस फोन चार्जर मिल सकते हैं. इसके अलावा नया गियर सेलेक्टर, नया सेंटर कंसोल कमांड बटन और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
BYD eMAX 7 पर 51 हजार का ऑफर
बीवाईडी ईमैक्स 7 को आप 51,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. बीवाईडी के ऑफिशियल आउटलेट्स और वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग की जा सकती है. कंपनी का कहना है कि 8 अक्टूबर 2024 तक इसे बुक करने वाले शुरुआती 1,000 कस्टमर्स को 51,000 रुपये का बेनिफिट और डिलीवरी पर 7 kW, 3 kW चार्जर की डिलीवरी मिलेगी.
BYD eMAX 7 के फीचर्स
अपकमिंग इलेक्ट्रिक एमपीवी कार इंडिया में 8 अक्टूबर को पेश होगी. कंपनी के मुताबिक, इसकी डिलीवरी 25 मार्च 2025 या इससे पहले शुरू हो जाएगी. इसमें 12.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो रोटेट फीचर के साथ आता है.
यह कार भारत में बीवाईडी की पहली इलेक्ट्रिक कार e6 का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें फुल ग्लास रूफ, लेवल 2 ADAS सूट, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
BYD eMAX 7: बैटरी और रेंज
ग्लोबल मार्केट में बीवाईडी ईमैक्स 7 को दो बैटरी पैक ऑप्शन- 55.4 kWh और 71.8 kWh के साथ बेचा जाता है. इस इलेक्ट्रिक कार का 55.4 kWh वाला मॉडल सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जबकि 71.8 kWh वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल मोटर मिलती है.
55.4 kWh वर्जन की सिंगल चार्ज रेंज 420 किलोमीटर है, जबकि 71.8 kWh वर्जन एक बार फुल चार्ज होने पर 530 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. हालांकि, बीवाईडी ने भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल की रेंज और दूसरे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *