YouTube पर वीडियो देखो या न देखो, दर्द तो सहना पड़ेगा; आपकी परेशानी बढ़ाने आ रहा नया फीचर

YouTube Ads Free: दुनिया में करोड़ों लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. यह आपको एंटरटेनमेंट से लेकर नॉलेज तक की करोड़ों वीडियो देखने की सुविधा देता है. वैसे तो यूट्यूब पर वीडियो देखना फ्री है, लेकिन वीडियो देखने के दौरान कंपनी एड चलाती है. कई लोगों के लिए यह बेहद खराब एक्सपीरियंस हो सकता है. अगर आप भी फ्री में वीडियो देखते हैं, लेकिन साथ में एड देखना भी बुरा लगता है, तो आपकी परेशानी बढ़ने वाली है. कंपनी YouTube Pause Ads फीचर लाने वाली है, जिसके आने के बाद एड की तादाद और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.
अभी तक तो वीडियो देखते हुए बीच में एड आते हैं, लेकिन नया फीचर आने के बाद वीडियो रोकने पर भी एड नजर आएंगे. यूट्यूब ने ऐलान किया कि वो दुनिया भर के यूजर्स के लिए Pause Ads फीचर लाने जा रहा है. द वर्ज के अनुसार, यूट्यूब के कम्युनिकेशन मैनेजर ओलुवा फलोडुन ने इस फीचर के रोलआउट को कंफर्म किया है. इसका असर एड देने वालों और एड देखने वालों, दोनों पर होगा.
2023 में पहली बार आया ये फीचर
यूट्यूब के मुताबिक, एडवर्टाइजर्स ने एड के नए फीचर के लिए दिलचस्पी दिखाई है. इससे यूट्यूब के लिए इस पर आगे बढ़ने का मोटिव मिला. 2023 में इस फीचर को पहली बार टेस्ट किया गया. हालांकि, केवल कुछ ही एटवर्टाइजर्स के लिए इस फीचर को टेस्ट किया गया. पॉज एड फीचर को पॉजिटिव फीडबैक मिला, जिसके बाद अब इसे पूरी दुनिया में रिलीज किया जा रहा है.
वीडियो रुकने पर दिखेगा एड
यूट्यूब पॉज एड फीचर के जरिए कंपनियां वीडियो रुकने पर भी लोगों को अपने एड दिखा सकेंगी. खासतौर पर स्मार्ट टीवी को ध्यान में रखते हुए इस फीचर को रिलीज किया जा रहा है. स्मार्ट टीवी देखने वाले लोग ही ज्यादातर आराम करने के लिए या कुछ और काम करने के लिए यूट्यूब वीडियो को बीच में रोक देते हैं. जब भी वीडियो पॉज होगा, एड दिखने लगेगा.
यूट्यूब ने इस फीचर को इस तरह डिजाइन किया है, ताकि वीडियो देखने के बीच कम से कम खलल हो. इसके लिए कंपनी कई तरह के एड पर काम कर रही है, जैसे- लंबे स्किप न होने वाले एड, ब्रांडेड क्यूआर कोड एड, लाइव स्ट्रीम के दौरान पिक्चर-इन-पिक्चर एड आदि.
ऐसे देखें एड-फ्री यूट्यूब
अगर आप बिना एड के यूट्यूब चलाना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. इस प्लान के तहत जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखेंगे तो बीच में कोई एड नहीं आएगा. यूट्यूब प्रीमियम प्लान की कीमत एक यूजर के लिए 149 रुपये प्रति महीना, जबकि फैमिली प्लान के लिए 299 प्रति महीना है. इस प्लान को स्टूडेंट्स 89 रुपये प्रति महीना के साथ खरीद सकते हैं.
प्रीपेड ऑप्शन के तहत 1,490 रुपये/साल, 459 रुपये/तिमाही और 159 रुपये/महीने के प्लान भी हैं. यूट्यूब आपको सीमित समय के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान का मुफ्त में मजा लेने का मौका भी देता है. आप नए गूगल अकाउंट के साथ तीन या एक महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री ट्रायल ले सकते हैं. फ्री ट्रायल तभी काम करेगा जब आपने इस गूगल अकाउंट से पहले यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन न लिया हो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *