पड़ोसन भी निहारती रह जाएगी जब जितिया व्रत में पहनेंगी इन रंगों की हैंडलूम साड़ियां

जितिया व्रत महिलाएं अपनी संतान की अच्छी हेल्थ और लंबी उम्र की कामना के साथ रखती हैं. इस दिन बिल्कुल बड़े त्योहारों जैसी फील आती है. जितिया व्रत के दिन फेस्टिव परफेक्ट लुक पाना है तो खिलते रंगों की साड़ियां चुनें. जिसमें सबसे पहले आता है सुर्ख यानी लाल रंग. इसके लिए विद्या बालन की इन दो सिल्क साड़ियों से डिजाइन का आइडिया लिया जा सकता है.
हरे रंग की साड़ियां भी फेस्टिवल के मौके पर बेहतरीन लगती हैं. विद्या बालन की तरह आप ग्रीन कलर की मैरून बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने गोल्ड और पर्ल की ज्वेलरी कैरी की है साथ में बालों में गजरा लगाया है. विद्या बालन का ये साड़ी लुक फेस्टिव सीजन का ही है, इसलिए जितिया व्रत में इस तरह का लुक क्रिएट किया जा सकता है.
कंगना रनौत से भी खास मौकों के लिए हैंडलूम साड़ियां ही चुनती हैं, क्योंकि ये साड़ियां हर ओकेजन पर रिच लुक देती हैं. कंगना रनौत ने दिग्गज अदाकारा साधना का लुक रीक्रिएट किया है. जितिया व्रत के मौके पर रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी कैरी की जा सकती है.
ऑरेंज कलर भी फेस्टिवल के हिसाब से बढ़िया लगता है. जितिया व्रत के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरह जाल डिजाइन वाली ऑरेंज बनारसी साड़ी पहनी जा सकती है. लुक को और भी ज्यादा रिच बनाने के लिए साथ में एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज कैरी करें और स्टोन का जड़ाउ सेट पेयर करें.
फेस्टिवल का मौका हो तो पीले रंग का इस्तेमाल न सिर्फ शुभ माना जाता है, बल्कि ये फेस्टिव वाइब भी देता है. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की इस यलो साड़ी से जितिया व्रत के लिए इंस्पिरेशन ली जा सकती है. यलो हर सुनहरे धागों की बुनाई बेहतरीन लगती है. चाहें तो उनकी तरह ज्वेलरी और हेयर स्टाइल कैरी करके साउथ इंडियन लुक क्रिएट कर सकती हैं. 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *