पाकिस्तान: रूस, इंडोनेशिया समेत 11 देशों के राजनयिकों के सुरक्षा काफिले पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत, 3 घायल

Malam Jabba Terrorist Attack: पाकिस्तान के उत्तरी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में इन दिनों आतंकवादी कुछ ज्यादा सक्रिय है. स्वात जिले के मलम जब्बा में रविवार को आतंकियों ने कई देशों के राजनयिकों को ले जा रहे सुरक्षा काफिले को निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने काफिले के गाड़ी को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से विस्फोट किया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हैं.
यह विस्फोट स्वात जिले के मलम जब्बा के रास्ते में विभिन्न देशों के राजनयिकों के काफिले को ले जा रहे सुरक्षा वाहनों पर किया गया. हालांकि, इस हमले में राजनयिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन पाकिस्तान को लेकर सभी के सामने प्रश्न जरूर खड़े हो गए होंगे. काफिले में बोस्निया, रूस, वियतनाम, इथियोपिया, रवांडा, जिम्बाब्वे, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और पुर्तगाल के राजनयिक शामिल थे.
राजनयिक सुरक्षित इस्लामाबाद पहुंचे
खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में यह यह घटना तब हुई जब एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट किया गया, जिसका लक्ष्य विशेष रूप से राजनयिकों के साथ चल रहे पुलिस सुरक्षा वाहन थे. हालांकि, गनीमत रही की हमले में सभी राजनयिक सुरक्षित रहे. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
वहीं, इस घटना के बाद अधिकारी हमले की जांच कर रहे हैं. साथ ही क्षेत्र में विदेशी अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे के इंतजाम किए जा रहे हैं. मलम जब्बा और स्वात की यात्रा के बाद इस्लामाबाद जा रहे राजनयिकों के एक समूह ने यह घटना देखी. फिलहाल, विदेशी राजनयिक दल के सभी सदस्य सुरक्षित इस्लामाबाद लौट आए हैं.
राजनयिकों के एक समूह ने घटना को करीब से देखा
मलम जब्बा और स्वात की यात्रा पर आए राजनयिकों के काफिले पर ऐसा हमला पाकिस्तान की दुरदसा को साफ जाहिर कर रही है. राजनयिकों के एक समूह ने यह घटना देखी. जब एक अग्रिम स्काउट पुलिस वाहन को IED से टक्कर मारी गई. इसके कारण पुलिस टीम के एक सदस्य की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं घटना में शहीद पुलिसकर्मी और तीन घायलों के परिवारों के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- इजराइल के खिलाफ हिज्बुल्लाह का ऑपरेशन फादी, हमलों में एक शहर और एयरबेस तहस-नहस

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *