अपने नाम के साथ डॉक्टर क्यों लगाना चाहती हैं मनु भाकर?

मनु भाकर ने पैरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. उनकी इस कामयाबी के लिए उनके कोच जसपाल राणा की भी खूब सराहना हुई. हालांकि, अब सफलता के बाद मनु ने अपना अगला लक्ष्य भी बता दिया है. मनु ने कहा कि “मैं पीएचडी करना चाहती हूँ क्योंकि मेरी मां की ख्वाहिश है कि मेरे नाम के साथ ‘डॉक्टर’ लगे.” इसलिए मनु भाकर निशानेबाज़ी के साथ साथ जमकर पढ़ाई भी कर रही हैं. इसका खुलासा उन्होंने दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में किया. उन्होंने इस कार्यक्रम में बताया कि वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी हैं और भविष्य में पीएचडी करना चाहती हैं.
मां की ख़ुशी के लिए करना चाहती हैं पीएचडी
डीएसआरए ने मनु भाकर और जसपाल राणा की सफलता के साथ पैरालंपिक के शूटिंग कोच सुभाष राणा के सम्मान में डिनर होस्ट किया था. इस दौरान एथलीट्स को सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में मनु भाकर ने कहा कि ‘शूटिंग से ब्रेक पर हैं, कुछ महीने के ब्रेक के बाद वो फिर से शूटिंग रेंज पर वापसी करेंगी. फिर अगले ओलिंपिक की तैयारी शुरू करेंगी.
मनु भाकर और जसपाल राणा के साथ राजीव शर्मा और उनकी पत्नी पूजा
मनु ने कहा कि ‘मेरी माँ चाहती हैं कि मेरे नाम के आगे डॉक्टर लगे.’ उन्होंने इस मौके पर डीएसआरए का भी आभार जताया. मनु ने कहा कि ओलंपिक में उनकी कामयाबी का सफर कोच जसपाल राणा के बिना मुमकिन नहीं हो सकता था. जसपाल राणा के निरंतर प्रोत्साहन और उनके परिवार के सपोर्ट से ही उन्हें प्रेरणा और मजबूती मिली. मनु ने इस सफर के दौरान अपने साथियों के सपोर्ट के लिए भी धन्यवाद दिया.
जसपाल राणा ने मांगी युवा टैलेंट के लिए मदद
कोच जसपाल राणा भी इस समारोह में मौजूद थे. उन्होंने मनु भाकर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘मनु की कामयाबी को पूरे देश ने सराहा है, बतौर कोच ये मेरे लिए खुशी और गर्व की बात है. इस कामयाबी के पीछे कड़ी मेहनत है.’ दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने अपने सामर्थ्य के मुताबिक देश के युवा टैलेंट को आगे लाने की कोशिश जारी रखने की बात कही. उन्होंने इसके लिए भरपूर मौका और हर संभव सपोर्ट दिए जाने की मांग की.
जसपाल राणा और मनु भाकर को सम्मानित करते एच.एस. बेदी और जसपाल सिंह मारवाह
DSRA के वाइस चेयरमैन ने होस्ट किया समारोह
दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन जसपाल सिंह मारवाह ने निशानेबाज़ी के दोनों दिग्गजों जसपाल राणा और मनु भाकर के सम्मान में वसंत कुञ्ज इलाके में डिनर होस्ट किया जिसमें डीएसआरए संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों के अलावा राजधानी के कई बड़े चेहरे नज़र आए. इस मौके पर भारतीय पैरा शूटिंग टीम के कोच सुभाष राणा को भी पैरालिंपिक में उनके निशानेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डीएसआरए की तरफ से सम्मानित किया गया, साथ ही सीनियर एडवोकेट गौरव सरीन को भी सम्मानित किया गया.
समारोह के दौरान बच्चों को ऑटोग्राफ देतीं मनु भाकर
निशानेबाज़ी के कई बड़े चेहरे समारोह में नज़र आए
इस मौके पर शूटिंग से जुड़े राजधानी के कई ख़ास लोग पहुंचे, जिनमें एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता निशानेबाज़ विक्रम भटनागर, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की कॉस्ट ऑफिसर मनमोहन कौर और भारतीय जूनियर निशानेबाज़ी टीम के कोच राजीव शर्मा भी मौजूद थे. डीएसआरए के पूर्व अध्यक्ष एच.एस. बेदी पूर्व सचिव मोहन लाल सहगल भी कार्यक्रम में पहुंचे. मौजूदा पदाधिकारियों में सचिव और वरिष्ठ वकील अक्षय आनंद, संयुक्त सचिव इश्विंदरजीत सिंह के अलावा गवर्निंग बोर्ड सदस्यों में से शकुन भुगरा, पत्रकार फरीद अली, अजित सिंह रनहोत्रा और अचल सहगल ने मौजूद रहे. भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी मनमीत सिंह, निशानेबाज़ निशांत मंगला, हर्षनीत सिंह मारवाह, भृगु दत्त, शौर्य सरीन, आर्मरर आर.के. शर्मा, कोच फलक शेर आलम, विनीत चोपड़ा और आइशा फलक ने भी शिरकत की.
केक काटते मनु भाकर-जसपाल राणा, साथ में अक्षय आनंद और अजीत सिंह रणहोत्रा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *