ओडिशा: पेड़ से बांधकर आंगनबाड़ी कर्मी की पिटाई, डिप्टी CM ने दिए जांच के आदेश

ओडिशा के बालासोर में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.यहां के महापाड़ा गांव में एक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को हर रोज खाना उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में ग्रामीणों ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पेड़ से बांध दिया. बात यीं खत्म नहीं हुई उस महिला कार्यकर्ता की बेरहमी के साथ पिटाई भी की गई. ये मामला बीते 19 सितंबर का है. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.पीड़ित महिला का नामउर्मिला सामल बताया जा रहा है.
वहीं अब इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने कार्रवाई का वादा किया है. ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिदा ने पीड़ित उर्मिला सामल से मुलाकात की और उन्हें पूर्ण चिकित्सा सहायता और सुरक्षा का आश्वासन दिया. परिदा ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) और पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क किया और त्वरित कार्रवाई और मामले की गहनता से जांच का आग्रह किया.
पेड़ से बांधकर महिला की पिटाई
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में घुसकर उर्मिला सामल के साथ गाली-गलौज की. जब उसने विरोध किया तो उसे पेड़ से बांध दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की. वहीं खड़े कुछ लोग तमाशबीन बने रहे, कोई महिला की मदद के लिए नहीं आया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने महिला पर अंडे भी फेंके थे. महिलाएं अपने बच्चों को नियमित रूप से खाना नहीं मिलने से नाराज थी. महिलाओं का कहना है कि उर्मिला उनके बच्चों को खाना नहीं दे रही थी, इस बात की शिकायत पहले भी कई बार की थी.
महिला की हालत गंभीर
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) पारबती मुर्मू मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद किसी तरह से महिला को छुड़ाया और उसे उसे बस्ता अस्पताल ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन पिटाई का स्पष्ट कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये हमला सुभद्रा योजना से जुड़ा हो सकता है. वहीं इस घटना ने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. वहीं इस घटना से अन्य कार्यकर्ताओं में भी डर पैदा हो गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *