इजराइली सेना ने गाजा में स्कूल को बनाया निशाना, 7 लोगों की मौत, हमास बोला- शरणार्थियों पर हुआ हमला
इजराइली सेना ने रविवार को एक बार फिर से गाजा शहर पर हवाई हमले किए है. गाजा के नागरिक सुरक्षा बचाव दल ने कहा कि इजराइल ने स्कूल में शरण लिए गए लोगों पर एयर स्ट्राइक की है. इस हमले में कम से कम 7 लोग मारे गए. वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि उसने हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया है.
इजराइली सेना और हमास के बीच जारी संघर्ष के कारण गाजा पट्टी के 2.4 मिलियन लोगों में से अधिकांश कम एक बार विस्थापित जरूर हुए हैं. इसकी शुरूआत सात अकटूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले से हुआ था. इसके बाद गाजा के कई लोग ने स्कूल की इमारतों में शरण ली थी. गाजा के नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि जहां हमले हुए हैं वहां कई ऐसे विस्थापित शरण लिए हुए थे.
हमास आतंकवादियों स्कूल में छिपे थे- इजराइली सेना
नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि अल-शती शरणार्थी शिविर में काफर कासिम स्कूल पर इजरायली गोलाबारी के कारण सात लोग शहीद हो गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में विस्थापित गाजा के लोग वहां शरण लिए हुए हैं. वहीं, इसजराइली सेना का कहना है कि फिलिस्तीनी आतंकवादियों स्कूल में छिपे हुए थे. .
इजराइली सेना ने कहा कि वह स्कूल के मैदान से काम कर रहे फिलिस्तीनी आतंकवादियों को निशाना बना रही है. सेना का कहना है कि उसके बलों ने नागरिकों को नुकसान के जोखिम को कम करते हुए यह कदम उठाया है. सेना की ओर से सटीक गोलाबारी और निगरानी का उपयोग करके हमले किए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को नुकसान न हो.
इसमें आगे कहा गया कि वायु सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया है. आतंकी स्कूल परिसर में काम कर रहे थे. सेना की ओर से जारी बयान में किसी के हताहतों होने के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इजराइल और हमास के बीच एक साल से जारी लड़ाई में गाजा में विस्थापित लोगों के आवास पर यह ताजा हमला था.
हमास-इजराइल की लड़ाई में अब तक इतने लोगों की मौत
इससे एक दिन पहले शनिवार को गाजा के नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजराइली सेना ने एक और स्कूल को निशाना बनाया था. उस हमले में से-करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी. ये लोग भी विस्थापित थे जिन्होंने स्कूल में शरण ले रखी थी. 11 सितंबर को मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित अल-जवानी स्कूल पर भी हमले किए गए. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के अंदर गुस्सा पैदा कर दिया था. जब फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी, UNRWA ने कहा कि मरने वालों में उसके 6 कर्मचारी भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह ने शुरू किया ऑपरेशन बदला, 150 से ज्यादा रॉकेटों से किया हमला
वहीं, इजरायली सेना ने हमास पर स्कूल भवनों में छिपने का आरोप लगाया है. जहां हजारों गाजावासी शरण लिए हुए हैं. हालांकि, इस आरोप का फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने खंडन किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में इजरायल के सैन्य अभियान में कम से कम 41,391 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि 7 अक्टूबर को हुए हमले में इजराइली पक्ष के 1,205 लोग मारे गए थे.