iPhone Voicemail Setting: आईफोन में कर डालिए ये जुगाड़ू सेटिंग, नहीं पड़ेगी कॉल उठाने की जरूरत

iOS 18 पर चलने वाले अपने आईफोन में आप वॉइसमेल सेट कर सकते हैं. इसके जरिए आप कॉल करने वालों को बिना कॉल उठाए मैसेज भेज सकते हैं. इसमें नॉर्मल टेक्स्ट मैसेज नहीं बल्कि आपकी वॉयस जाती है, जिसे आप लाइव बोल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने आईफोन में सेटिंग करनी होगी. इसके बाद आपको बिजी होते हुए भी कॉल उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
वॉयसमेल की सेटिंग कैसे करें?

इसके लिए अपना आईफोन उठाएं, स्क्रीन पर राइट कॉर्नर पर शो हो रहे वॉयसमेल आइकन पर क्लिक करें. जब आप वॉयसमेल पर क्लिक करते हैं तो आप नेक्स्ट पेज पर पहुंच जाते हैं.
यहां आपको 2 ऑप्शन शो होंगे वॉयसमेल रिकॉर्ड करने के लिए Greeting के ऑप्शन पर क्लिक करें. आप चाहे तो न्यू रिकॉर्ड या प्री- रिकॉर्ड वॉयस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Custom के ऑप्शन पर क्लिक करें, कस्टम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रिकॉर्ड के ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद क्लीयर वॉयस में मैसेज रिकॉर्ड करें.
ऐसे आपका वॉयसमेल रिकॉर्ड हो जाएगा. आप चाहे तो वॉयसमेल को सुन भी सकते हैं और फिर से रिकॉर्ड कर सकते हैं.
जब आपको लगे कि आपकी वॉयस सही से रिकॉर्ड हो गई है तो फाइनल स्टेप के लिए राइट कॉर्नर में शो हो रहे सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको कॉल करने वाले लोगों को आपका वॉयसमेल मिल जाएगा.

वॉयसमेल सेटिंग में परेशानी
अगर आपको वॉयसमेल सेटअप में कोई परेशानी आ रही है तो अपने फोन में चेक करें कि आपने आईओएस 18 अपडेट इंस्टॉल किया है या नहीं. सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद आपका वॉयसमेल सेटअप आसानी से हो जाएगा. यहां नीचे आईफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने का प्रोसेस पढ़ें.
कैसे करें सॉफ्टवेयर अपडेट

सॉफ्यवेयर अपडेट के लिए अपने आईफोन की सेटिंग में जांए, सेटिंग में जाने के बाद आपको यहां पर जनरल का ऑप्शन शो होगा. जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें, जनरल के ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको सॉफ्टवेयर अपडेट लिखा शो हो जाएगा.
सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करने के बाद आईफोन लेटेस्ट अपडेट चेक करेगा, जब आपको यहां पर लेटेस्ट अपडेट और डाउनलोड एंड इंस्टॉल का ऑप्शन शो हो जाए तो उस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके फोन में नया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल हो जाएगा. इसमें थोड़ा समय लग सकता है, इसलिए फोन में फुल चार्ज होना जरूरी है.
आप चाहें तो फोन को चार्ज पर लगाकर भी कर सकते हैं. इसके अलावा फोन में बेहतर वाईफाई कनेक्टिविटी होनी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *