Video: विराट कोहली के सामने फैंस ने की नारेबाजी, टीम इंडिया की बैटिंग के बीच स्टार बल्लेबाज ने किया ये काम

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में है. मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शानदार शतकों के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 515 रनों का लगभग असंभव सा लक्ष्य दिया. इसके बाद में करीब डेढ़ सौ रन तक 4 विकेट भी झटक लिए. टीम इंडिया की जीत तो लगभग तय नजर आ रही है और ये सब हो रहा है स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नाकामी के बावजूद, जो दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर सके. इस नाकामी का ही असर है कि टीम इंडिया के बेहतर स्थिति में होने के बावजूद भी विराट मैच के बीच ही प्रैक्टिस में डट गए, ताकि अगले टेस्ट में गलती न दोहराएं और इसी दौरान उनके सामने खूब नारेबाजी भी हुई.
फैंस ने लगाए ‘कोहली-कोहली’ के नारे
चेन्नई में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन जब शुभमन गिल और ऋषभ पंत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और बांग्लादेश के गेंदबाजों पर रन बरसा रहे थे, उसी दौरान विराट कोहली अपनी गलतियों को सुधारने के लिए प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे. इस दौरान जब कोहली ड्रेसिंग रूम से निकलकर नेट्स की ओर जा रहे थे तो पूरे रास्ते पर फैंस की जमकर भीड़ थी जो अपने पसंदीदा बल्लेबाज की एक झलक के लिए बेहद उत्साहित थे और ‘कोहली-कोहली’ की नारेबाजी कर रहे थे.

Chepauk crowd is going crazy for King Kohli pic.twitter.com/paehJDJVVY
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 21, 2024

विराट ने जमकर बहाया पसीना
सामने से फैंस की नारेबाजी और दूर से फैंस की आलोचना के बारे में कोहली अच्छे से जानते हैं. उन्हें भी पता है कि अगर रन नहीं आएंगे तो यही फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनकी धज्जियां उड़ाएंगे. इसलिए फॉर्म में वापसी के लिए कोहली ने मैच के बीच नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो चेपॉक स्टेडियम में मैदान के बाहर बने प्रैक्टिस नेट्स में अपनी बैटिंग पर काम कर रहे थे. इस दौरान उनके बगल वाले नेट पर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी अभ्यास कर रहे थे. अब इस अभ्यास का कोहली को कुछ फायदा होता है या नहीं, ये कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट में ही पता चलेगा.

Virat Kohli and Jaiswal in the nets during the lunch session. pic.twitter.com/zXuYhl2djf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024

अच्छा नहीं रहा पहला टेस्ट
पहले टेस्ट में तो विराट ने दमदार पारी खेलने के दोनों मौके गंवा दिए. पहली पारी में वो सिर्फ 6 रन बना सके और अपनी पुरानी कमजोरी का शिकार हुए, जहां तेज गेंदबाज के खिलाफ ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच दे बैठे. दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने उन्हें LBW आउट कर दिया. इस पारी में कोहली एकदम लय में थे लेकिन एक गेंद को वो सीधे बल्ले से नहीं खेल पाए और आउट हो गए. हालांकि, इस बार कोहली बदकिस्मत थे क्योंकि उनके बैट का किनारा लेकर बॉल पैड पर लगी थी लेकिन कोहली ने इस पर रिव्यू नहीं लिया था, जहां फैसला उनके पक्ष में आता. इस पारी में उन्होंने 17 रन बनाए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *