नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा दुनिया का पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट, ये है पूरा प्लान

नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. एयरपोर्ट के पास ही बहुत जल्द इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनकर तैयार होगा. इसमें करीब देश-विदेश की कई कंपनियां निवेश करेंगे. हाल ही में PM मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिका यूपी के नोएडा में दुनिया में का पहला सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट बनाने को तैयार हो गया है.
अमेरिका के साथ एक अभूतपूर्व समझौते के तहत भारत को अपना पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट मिलने वाला है, जो अमेरिकी सशस्त्र बलों, उसकी सहयोगी सेनाओं और भारतीय रक्षाबलों को चिप्स की आपूर्ति करेगा. यह फ़ैब्रिकेशन प्लांट भारत में 2025 में स्थापित किया जाएगा और इसे शक्ति नाम दिया जाएगा.
अमेरिका के साथ हुई डील
डेलावेयर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बैठक के बाद जारी संयुक्त फैक्टशीट में, भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने वाले खंड के पहले पैराग्राफ में कहा गया है कि बाइडेन और मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा, अगली पीढ़ी के दूरसंचार और हरित ऊर्जा अनुप्रयोगों के लिए उन्नत संवेदन, संचार और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित एक नया सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवस्था की सराहना की है.
फैक्टशीट में कहा गया है कि फैब की स्थापना इन्फ्रारेड, गैलियम नाइट्राइड और सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर के निर्माण के उद्देश्य से की जाएगी, और इसे भारत सेमीकंडक्टर मिशन और भारत सेमी, 3rdiTech और यूएस स्पेस फोर्स के बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी द्वारा सक्षम बनाया जाएगा.
दुनिया का पहला मल्टीचिप मिलिट्री फैब
यह दुनिया का पहला मल्टीचिप मिलिट्री फैब होगा. उन्नत सेंसिंग इंफ्रारेड चिप्स का उपयोग नाइट विजन, मिसाइल सीकर, स्पेस सेंसर, हथियार साइट्स, सैनिक हैंड हेल्ड साइट्स और ड्रोन के लिए किया जाएगा.इस डील के बाद पीएम मोदी ने आज न्यूयॉर्क के नासाऊ में भारत को सेमीकंडक्टर चिप का बड़ा उत्पादक देश बनाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत में बनी चिप अमेरिका तक दिखेगी.
सैन्य सुरक्षा के लिहाज से डील है अहम
सैन्य सुरक्षा के लिहाज से भारत-अमेरिका के बीच हुई यह डील काफी अहम मानी जा रही है. भारत में अभी ऐसी कई और इकाइयां स्थापित की जानी है. अमेरिका भारत में अपने प्लांट लगाने को हरी झंडी दे चुका है. इस चिप के निर्माण से भारत की सैन्य सुरक्षा की ताकत कई गुना और बढ़ जाएगी. राष्ट्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए यह डील काफी बड़ी और जरूरी है. आने वाले समय में इसका असर देखने को मिलेगा. पीएम मोदी लगातार देश में सेमीकंडक्टर चिप के उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं. ताकि भारत की बनी चिप पूरी दुनिया में दिखे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *