Oscars 2025: किरण राव की लापता लेडीज होगी ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर्स 2025 में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजी जाएगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को इस बात का ऐलान कर दिया है. लापता लेडीज फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजी जाएगी. लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले बनाई गई है.
लापता लेडीज़ इसी साल 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इससे पहले फिल्म की 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 8 सितंबर को स्क्रीनिंग की गई थी. स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. रिलीज़ के बाद फिल्म को समीक्षकों की ओर से खूब सराहना हासिल हुई.
लापता लेडीज की ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री
लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए हैं. इनके अलावा फिल्म में भास्कर झा, दुर्गेश कुमार, गीता अगरवाल, पंकज शर्मा, रचना गुप्ता, अबीर जैन, कीर्ति जैन, दाउद हुसैन, प्रांजल पटेरिया, समर्थ होहर, सतेंद्र सोनी, रवि कपाड़िया और किशोर सोनी जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं.
इस फिल्म की कहानी बिप्बल गोस्वामी की है और इसके स्क्रीनप्ले और डॉयलॉग्स को स्नेहा देसाई ने लिखा है. फिल्म में संगीत राम संपथ ने दिया है. गाने इसके खासे पसंद किए गए हैं. इसके लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे, प्रशांत पांडे और दिव्यानिधी शर्मा हैं.
नोट: यह खबर अभी-अभी ब्रेकहुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *