पत्थरबाजों को जेल से रिहा कराना चाहती है कांग्रेस, हरियाणा में गरजे अमित शाह

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. उन्होंने फतेहाबाद के टोहाना और यमुनानगर के जगाधरी में रैली की. इस दौरान, जगाधरी में एक जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, “वे कह रहे हैं कि जो आतंकवादी जेल में हैं, जो पत्थरबाज जेल में हैं, उन्हें रिहा किया जाएगा. मैं कहता हूं कि जब तक बीजेपी का हर कार्यकर्ता जिंदा है, हम हरियाणा, पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे.”
अपने संबोधन में शाह ने कांग्रेस की सरकार को भ्रष्ट और गुंडों का राज बताया. उन्होंने कहा, “एक समय था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी, तो भ्रष्टाचार बढ़ता था और जब दूसरी सरकार आती थी, तो गुंडागर्दी बढ़ती थी.”
क्या आपको खर्ची या पर्ची देना पड़ा?- बोले शाह
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. अमित शाह ने अपनी रैली में आगे कहा, “हमने 10 साल में इतनी नौकरियां दीं, क्या आपको कहीं खर्ची या पर्ची देना पड़ा?”. आगे उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे. जबकि भाजपा की सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र दे जाता है. कांग्रेस कह रही है कि जो आतंकवादी जेल में हैं, पत्थरबाज जेल में हैं, उन्हें छोड़ देंगे. मैं कहता हूं कि जब तक भाजपा के एक-एक व्यक्ति में जान है, हम ऐसा नहीं होने देंगे.”
इन मांगों को पूरा किया हमने
शाह ने आगे कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं, हरियाणा पिछले 40 सालों से ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग कर रहा था। सेना के जवान इसकी मांग कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आपने 2014 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और 2015 में सरकार ने इस मांग को पूरा कर दिया. लाखों-करोड़ों रुपये जवानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए.” जनसभा के दौरान शाह ने कहा, हमने 10 साल में इतनी नौकरियां दीं, क्या आपको कहीं रिश्वत देनी पड़ी? कांग्रेस सरकार में नौकरियों को बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे. बीजेपी सरकार में, डाकिया घर आता है और नियुक्ति पत्र दे जाता है.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *