मानवता की सफलता सामूहिक शक्ति में है, युद्ध के मैदान में नहीं… UN में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. सोमवार को यूएन (संयुक्त राष्ट्र) में बोलते हुए पीएम ने कहा कि मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में है. युद्ध के मैदान में नहीं. वैश्विक शांति और विकास के लिए वैश्विक संस्थानों में सुधार महत्वपूर्ण हैं. सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है. प्रधानमंत्री ने 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में आगामी शिखर सम्मेलन पर भी बात की.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, मैं भारत की आवाज उठाने के लिए यहां आया हूं. हमने भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. हमने दिखाया है कि सतत विकास सफल हो सकता है. हम सफलता के इस अनुभव को वैश्विक दक्षिण के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं.
Speaking at Summit of the Future at the @UN.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024