रोमांटिक ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो MX Player पर Free में देखें ये 5 टर्किश सीरीज

पॉपुलर ड्रामा ‘एर्रतुरुल गाजी’ और ‘प्यार लफ्जों में कहां’ के बाद भारत में टर्किश ड्रामे की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है. इंडियन ऑडियंस को वहां की सीरीज की कहानी और एक्टर्स काफी भाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो टर्किश ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो आज इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे टर्किश ड्रामों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका मजा आप हिंदी में एमएक्स प्लेयर पर ले सकते हैं. वो भी बिल्कुल फ्री.
द प्रॉमिस (2019) – ‘द प्रॉमिस’ टर्की के सबसे बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा में से एक है, जिसमें एक ऐसे लड़के-लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो एक दूसरे से बेइंतहा नफरत करते हैं. दोनों के बीच न प्यार है और न ही किसी तरह की बॉन्डिंग. लेकिन फिर भी दोनों को एक-दूसरे से शादी के लिए मजबूर किया जाता है और उसके बाद दोनों की नफरत कैसे प्यार में बदलती है, ये देखने लायक है.

IMDb रेटिंग्स – 5.9

ब्रेव एंड ब्यूटीफुल (2016)
‘ब्रेव एंड ब्यूटीफुल’ एक रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें सीजार नाम के एक लड़के और सुहान नाम की एक लड़की की कहानी दिखाई गई है. ये सीरीज प्यार, रिवेंज और नफरत की कहानी से काफी भरपूर है.

IMDb रेटिंग्स – 7.7

हमारी कहानी (2017)
इस लिस्ट में अगली सीरीज है बुराक डेनिज और हेजल काया की ‘हमारी कहानी’, जिसे टर्किश में ‘बिजीम हिकाय’ भी कहा जाता है. इस ड्रामे में 6 ऐसे भाई बहन की कहानी देखने को मिलेगी, जो काफी गरीबी में बड़े हो रहे हैं और उनका पिता शराबी है. इस ड्रामे की कहानी उस समय एक नया मोड़ ले लेती है जब इन बच्चों की मां एक दिन टहलने निकलती हैं और फिर कभी लौटकर वापस नहीं आती हैं.

IMDb रेटिंग्स – 6.5

माई लिटील गर्ल (2018)
‘माई लिटील गर्ल’ एक 8 साल की बच्ची की कहानी दिखाती है, जिसे एक अजीब-ओ-गरीब बीमारी है. ये ड्रामा रोमांचक मोड़ ले लेता है जब डेमिर नाम के एक शख्स को अचानक पता चलता है कि वो छोटी बच्ची उसकी बेटी है. फिर यहीं से शुरू होती है एक पिता के अपनी बेटी को बीमारी से बचाने कोशिश.

IMDb रेटिंग्स – 6.6

क्रैश (2018)
हिंदी में एमएक्स प्लेयर पर मौजूद टर्किश ड्रामों के इस लिस्ट में आखिरी नाम है एक्शन और थ्रिल से भरपूर ड्रामा ‘क्रैश’ का. इस सीरीज में चार ऐसे लोगों की कहानी आपको देखने को मिलेगी, जो एक कार एक्सिडेंट का शिकार हो जाते हैं और इस एक्सीडेंट के बाद उन चारों की जिंदगी पूरी तरह कैसे बदल जाती है.

IMDb रेटिंग्स – 7.4

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *