BJP ने INDIA गठबंधन को बताया ‘बलात्कारी बचाओ गठबंधन’, जमकर बोला हमला

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर में काफी प्रदर्शन हुए. इस केस की जांच सीबीआई कर रही है. इसी मामले पर बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं पर हमला बोला. वहीं शहजाद पूनावाला ने भी जमकर निशाना साधा.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इंडिया गठबंधन को ‘बलात्कारी बचाओ गठबंधन’ बताया. उन्होंने कहा कि बदलापुर यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई. एक ओर जहां महाराष्ट्र और बदलापुर ने राहत की सांस ली है. वहीं दूसरी ओर INDI गठबंधन की पार्टियां बलात्कारी की मौत पर शोक मना रही हैं. क्या यह ‘बलात्कारी बचाओ गठबंधन’ है?

#WATCH | Delhi: BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, “Badlapur sexual assault accused Akshay Shinde died after being shot at by police in retaliatory firing. On one hand, Maharashtra and Badlapur have taken a sigh of relief whereas on the other hand parties of the INDI pic.twitter.com/HqeAzu8ZyQ
— ANI (@ANI) September 24, 2024

“यह बेहद शर्मनाक है”
उन्होंने आगे कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना में उन्होंने आरोपियों को बचाने की कोशिश की. उन्होंने अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान को बचाने की कोशिश की. कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन के कुछ नेताओं ने बलात्कारियों का पक्ष बोलना शुरू कर दिया है. यह बेहद शर्मनाक है.

#WATCH | BJP spokesperson Pradeep Bhandari says, “Every leader of the Congress party and INDI alliance stands in support of the rape accused. In the RG Kar Medical College & Hospital rape-murder incident, the Mamata Banerjee government was trying to protect the accused. Akhilesh pic.twitter.com/OWq1lbIcZQ
— ANI (@ANI) September 24, 2024

जमकर साधा निशाना
उनके साथ-साथ बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप-मर्डर केस में ममता बनर्जी सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. अखिलेश यादव अयोध्या गैंग रेप मामले में आरोपी मोईद खान को बचाने की कोशिश कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बलात्कार-हत्या की घटना ध्यान भटकाने वाली है. आज जब बदलापुर की घटना में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाती है तो कांग्रेस के नेता इसे निर्मम हत्या कहते हैं. वह कभी महिलाओं के साथ नहीं खड़े होते बल्कि अपने वोट बैंक के साथ खड़े होते हैं. इसलिए देश की महिलाओं ने उन्हें बार-बार खारिज किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *