Arkade Developers IPO Listing: रियल एस्टेट कंपनी का कमाल, पहले ही दिन कराई 37 फीसदी कमाई

Arkade Developers IPO Listing: अगर आप भी आईपीओ से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आजकल बाजार में हर दिन कोई नया आईपीओ लिस्ट हो रहा है जो निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं. आज यानी मंगलवार को भी रिएल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स के आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार पर हुई है. शेयर ने स्टॉक मार्केट में धांसू एंट्री ली है. कंपनी के शेयर ने पहले ही दिन निवेशकों को 37.42 फीसदी की कमाई कराइ है.
आर्केड डेवलपर का आईपीओ 37 फीसदी प्रीमियम के साथ 175.90 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी के शेयरों को 128 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जारी किया गया है. वहीं एनएसई पर शेयर 175 रुपये पर लिस्ट हुए. ऐसे में यहां शेयरों को 36.72 फीसदी प्रीमियम का लिस्टिंग गेन हासिल हुआ.
ग्रे मार्केट में कैसा रहा रिस्पॉन्स
कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को अच्छी कमाई करवाई है, लेकिन यह जीएमपी से कम ही रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 64 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहे थे. ऐसे में निवेशकों को 50 फीसदी से अधिक कमाई की उम्मीद थी, लेकिन लिस्टिंग के दिन केवल 37 फीसदी ही लिस्टिंग गेन हासिल हुआ.
निवेशकों से मिला था रिस्पॉन्स
रियल एस्टेट कंपनी के इस आईपीओ को निवेशकों द्वारा बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस आईपीओ को कुल 113.49 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 172.60 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 172.22 गुना और खुदरा निवेशकों ने अपने रिजर्व हिस्से को 53.78 गुना तक सब्सक्राइब किया था.
आईपीओ के डिटेल्स
यह आईपीओ 16 सितंबर से 19 सितंबर, 2024 के बीच निवेशकों के लिए खुला था. कंपनी ने शेयरों को 121 रुपये से लेकर 128 रुपये के बीच जारी किया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 32,031,250 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे थे, जिससे 410 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. सभी शेयर फ्रेश जारी किए गए थे.
शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर को हुआ था और सफल निवेशकों के डीमैट खाते में 23 सितंबर को शेयर ट्रांसफर कर दिए गए थे. इस आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 30 फीसदी हिस्सा, QIB के लिए 20 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *