टीम इंडिया ने 10 दिन में खेले 5 मैच, हेड कोच ने कहा- महिला टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगा ‘सरप्राइज़’

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्तूबर से यूएई में होगा और इसके लिए टीम इंडिया बिल्कुल तैयार है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया 2020 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. हालांकि इस बार टीम की तैयारी पूरी है और परिस्थितियां भी अनुकूल हैं ऐसे में हेड कोच अमोल मजूमदार अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रहे हैं. अमोल मजूमदार ने बताया कि उन्होंने एनसीए में हुए ट्रेनिंग कैंप में कई चीजों की पहचान कर ली है और साथ ही उन्हें नंबर 3 पर खेलने वाली बल्लेबाज भी मिल गई है. अमोल मजूमदार ने हालांकि नंबर 3 पर खेलने वाली खिलाड़ी का नाम नहीं बताया, उन्होंने कहा कि वो सरप्राइज टी20 वर्ल्ड कप में ही मिलेगा.
हेड कोच अमोल मजूमदार की बड़ी बातें
अमोल मजूमदार ने कहा, ‘हम हर चीज के लिए तैयार हैं.कौशल शिविर में हमने 10 दिन में नेट पर तैयारी के साथ पांच मैच खेले. जहां तक ​​तैयारी का सवाल है, हमने अच्छी तैयारी की है.’ मजूमदार ने कहा, ‘हमारे टॉप 6 बल्लेबाज बेस्ट हैं. उनकी बैटिंग की शैली अलग है. हमने नंबर 3 की पहचान कर ली है और हम इसका खुलासा तब करेंगे जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान होगा. अमोल मजूमदार ने कहा कि जहां तक ​​परिस्थितियों का सवाल है, ये भारत जैसी ही होंगी.
हरमनप्रीत को टीम पर भरोसा
हरमनप्रीत कौर ने भी टीम पर भरोसा जताया. वो इस बात से परेशान हैं कि टीम इंडिया खिताब के काफी करीब आकर तीन बार चूकी है लेकिन इस बार उन्हें विश्वास है कि ये टीम जीतेगी. हरमनप्रीत ने कहा कि उनकी टीम की तैयारी काफी अच्छी है और साथ ही हर खिलाड़ी ने फिटनेस और फील्डिंग पर काफी ध्यान दिया.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर),अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *