Meta AI: फेसबुक-इंस्टाग्राम पर John Cena की आवाज में बोलेगा चैटबॉट, ‘नीला गोला’ सुनाएगा इन एक्टर्स की वॉयस!
Meta AI Voice Chat: आपके वॉट्सऐप पर एक ‘नीला गोला’ दिखेगा, जो दरअसल मेटा एआई का शॉर्टकट है. मेटा एआई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है, जिसे मेटा ने वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेश किया है. यह चैटबॉट आपके सवालों के जवाब दे सकता है, इसके अलावा आर्टिकल और ईमेल वगैर लिखने का भी काम कर सकता है. अब इसमें वॉयस मोड फीचर लाने की तैयारी है, जिसमें WWE चैंपियन जॉन सीना की आवाज सुनाई देगी.
जब यह फीचर आएगा तो मेटा एआई आपसे जॉन सीना की आवाज में बात करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के लिए जॉन सीना के अलावा दूसरे एक्टर्स की आवाज का भी इस्तेमाल करेगी. नया ऑडियो फीचर यूजर्स को मेटा के चैटजीपीटी जैसे डिजिटल असिस्टेंट के लिए पांच सेलिब्रिटीज की लिस्ट में से एक आवाज को चुनने का ऑप्शन देगा.
इन सेलिब्रिटीज की आवाज में चलेगा Meta AI
मेटा ने जॉन सीना के अलावा जूडी डेंच, क्रिस्टन बेल, अक्वाफिना और कीगन-माइकल के साथ डील की है. कंपनी इन सेलिब्रिटीज का इस्तेमाल अपनी चैटबॉट सर्विस में करेगी. इनके अलावा यूजर्स के पास नॉर्मल आवाज चुनने का भी ऑप्शन होगा. सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी बुधवार से शुरू होने वाले सालाना कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में ऑडियो कैपेबिलिटीज का ऐलान करेगी.
मेटा का पहला AR चश्मा
इस साल कनेक्ट में मेटा ऑग्मेंटेड-रियलिटी वाले चश्मे के पहले वर्जन से पर्दा उठा सकती है. इस मौके पर कंपनी अपने रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास जैसे अन्य प्रोडक्ट्स के लिए रोड मैप की चर्चा भी कर सकती है. यह मेटा एआई चैटबॉट के ऑडियो वर्जन को शामिल करने वाला इसका पहला प्रोडक्ट है.
View this post on Instagram
A post shared by Mark Zuckerberg (@zuck)
कब मिलेगा वॉयस मोड फीचर?
सेलिब्रिटीज की वॉयस वाला फीचर मेटा की फैमिली ऐप यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप में पेश किया जाएगा. इस फीचर को इस हफ्ते अमेरिका और अन्य इंग्लिश-स्पीकिंग देशों में जारी किया जा सकता है. इससे पहले मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर जॉन सीना के साथ एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर किया था.