Video: अपने ही हेलमेट पर मारी बॉल, आउट हो गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है और यहां लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही बढ़त हासिल कर ली. तीसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी और टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तो अपना ही नुकसान कर लिया. लाबुशेन चालाकी दिखाते हुए एक शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उन्होंने गेंद को उल्टा अपने हेलमेट पर मार दिया और फिर विकेट गंवा दिया.
डरहम के चेस्टर ले स्ट्रीट स्टेडियम में मंगलवार 24 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की. उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने पारी को संभाल लिया था. ग्रीन के आउट होने के बाद क्रीज मार्नस लाबुशेन की एंट्री हुई. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज के पहले ही मैच में 77 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. दूसरे मैच में हालांकि वो सिर्फ 17 रन बना सके थे.
हेलमेट पर मारी गेंद, गंवाया विकेट
पिछले मैच की नाकामी की कसर इस मुकाबले में पूरी करने का इरादे लेकर उतरे लाबुशेन को इस बार और भी बुरी तरह नाकामी का सामना करना पड़ा और इस बार तो उन्हें अपनी चालाकी का खामियाजा भुगतना पड़ा. क्रीज पर नए-नए आए लाबुशेन ने सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया था लेकिन तीसरी ही गेंद पर स्पिनर विल जैक्स के खिलाफ वो स्कूप शॉट खेलने लगे और यहीं उनसे गलती हुई.

Caught off his head!
Labuschagne departs
#ENGvAUS | #EnglandCricket pic.twitter.com/2jJuY8y92v
— England Cricket (@englandcricket) September 24, 2024

गेंद में उछाल थोड़ा ज्यादा था, जिसके चलते बल्ले के बीच से शॉट नहीं लगा और बैट को छूते हुए गेंद सीधे उनके हेलमेट की ग्रिल पर टकरा गई. इसके कारण गेंद वहीं हवा में उछल गई और विकेटकीपर ने बेहद आसान सा कैच लपक लिया. लाबुशेन बस देखते ही रह गए. उनके लिए इस तरह आउट होना इसलिए भी ज्यादा दुख देने वाला था क्योंकि वो खाता भी नहीं खोल सके थे.
ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर
लाबुशेन तो फेल रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर ने जरूर टीम को संभाला. स्टीव स्मिथ ने 60 रन की अहम पारी खेली, जबकि कैमरन ग्रीन ने भी 42 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर एलेक्स कैरी पारी के असली स्टार रहे, जिन्होंने 65 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 304 रन के दमदार स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा लोअर ऑर्डर में ऐरन हार्डी ने सिर्फ 26 गेंदों में 44 रन कूटते हुए टीम को यहां तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 4 ओवर में ही 49 रन कूट दिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *