हिजबुल्लाह ने इजराइल के सीने पर दागा मिसाइल, जवाब में लेबनान के कई शहरों पर बारूदी बारिश

पिछले एक साल से चले आ रहे तनाव में पहली पर हेजबुल्लाह ने तेल अवीव पर रॉकेट से हमला किया है. ईरान समर्थित लेबनान मिलिशिया ने बुधवार सुबह बताया कि उसने कादिर 1 बैलेस्टिक मिसाइल से तेल अवीव स्थित मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. IDF के मुताबिक हिजबुल्लाह के रॉकेट को उसके एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया है.
हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि तेल अवीव पर ये हमला इजराइल के पेजर अटैक का जवाब था. अब तक हिजबुल्लाह 9 हजार से ज्यादा रॉकेट नॉर्थ इजराइल के अलग अलग इलाकों में दाग चुका है. वहीं इजराइल भी लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है, मंगलवार और बुधवार को ही इजराइल ने लेबनान के कई इलाकों में एक साथ हमला किया. IDF ने कहा कि उसके फाइटर जेट्स ने रात में लेबनान के कई इलाकों में एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के कई लॉन्चिंग पैड को नष्ट किए हैं.

Israeli fighter jets carried out another wave of strikes against Hezbollah targets in Lebanon overnight.
The IDF says the targets included Hezbollah operatives, dozens of weapon depots including those storing cruise missiles, launchers for precision missiles, and other pic.twitter.com/7R0XUTDfvO
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) September 25, 2024

पेजर अटैक का लिया बदला
हिजबुल्लाह ने आज सुबह सेंट्रल इजराइल पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि उसने तेल अवीव के पास मोसाद मुख्यालय को ‘कादिर 1’ बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया है. बयान में कहा गया है कि ये हमला पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों और समूह के शीर्ष कमांडरों की हत्याओं का जवाब है.
इसके अलावा IDF ने कहा है कि उसने आज सुबह लेबनान में हिजबुल्लाह के लॉन्चर पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल दागने के लिए किया गया था.
IDF के लेबनान के कई कस्बों और गांवों में हमले
हिजबुल्लाह ने पुष्टि की कि कल रात बेरूत में हुए इजराइली एयर स्ट्राइक में उसके रॉकेट और मिसाइल डिवीजन के कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई है. इजराइल ने लेबनान की जिन जगहों को निशाना बनाया उनमें मारून अल रास, फ़ू, हबूश, द फ्लंट, अल-निमरिया, अरज़ोन, अरबसलीम, नकौरा में, आंगन, तुलिन आदि शामिल है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *