क्या गाज़ा में मारा गया ‘खान यूनिस का कसाई’? इजराइली हमले में हमास चीफ के मारे जाने की अटकलें

हमास के पॉलिटिकल विंग के चीफ याह्या सिनवार का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. इजराइल और अमेरिका की एजेंसियां मिलकर भी उसका पता नहीं लगा पाईं हैं. कुछ दिनों पहले सिनवार के सुरंग से बाहर निकलकर भेष बदलने की खबर थी लेकिन अब हिब्रू मीडिया के मुताबिक इजराइली एजेंसियां इन अटलकों की जांच कर रहीं हैं कि क्या याह्या सिनवार मारा जा चुका है?
दरअसल पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले के बाद से इजराइली सेना गाजा में सैन्य अभियान चला रही है. इस बीच बीते शनिवार को एक स्कूल पर हुए एक हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने की अटकलें जोरों पर हैं. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल इन अटकलों की जांच कर रहा है कि क्या वाकई हमास नेता याह्या सिनवार हाल ही में हुए हवाई हमले में मारा गया है. अगर यह सच साबित होता है तो यह हमास के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.
हानिया के बाद सिनवार! क्या है सच्चाई
31 जुलाई को तेहरान में इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी. हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास के पॉलिटिकल विंग का चीफ बनाया गया था. बताया जाता है कि हानिया की मौत के बाद से सिनवार से संपर्क करना बेहद मुश्किल हो गया है. टाइम्स ऑफ इजराइल ने जानकारी दी है कि इजराइली एजेंसी सिनवार के मारे जाने की अटकलों की जांच कर रही है. हालांकि द वल्ला न्यूज साइट ने बताया है कि इजराइली खुफिया एजेंसी शिन बेत ने इन दावों को खारिज कर दिया है और उसे पूरा यकीन है कि याह्या सिनवार अभी जिंदा है.
यह भी पढ़ें-हमास के नए चीफ ने बदला ऐसा रूप, ढूंढने में इजराइल और अमेरिका के छूट रहे पसीने
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार इजराइल ने एक स्कूल में बने शरणार्थी शिविर पर हमला किया था जिसे लेकर इजराइली सेना का कहना था कि उसने हमास के कमांड सेंटर को निशाना बनाया है. इस हमले में कई लोग मारे गए थे, अटकलें हैं कि इन मारे जाने वालों में हमास चीफ याह्या सिनवार भी शामिल था.
क्या कहते हैं इजराइली पत्रकार?
इजराइली पत्रकार बेन कैस्पिट ने इस मामले में लिखा है कि, ‘ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब याह्या सिनवार पूरी तरह से गायब हो गया और हमने उसे मरा हुआ मान लिया लेकिन वो फिर सामने आ जाता था.’ वहीं एक और इजराइली पत्रकार बराक रैविड ने X पर पोस्ट कर लिखा है कि इस मामले से सीधे तौर पर जुड़े इजराइली अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि इजराइल को याह्या सिनवार के मारे जाने की कोई खुफिया जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने एक इजराइली अधिकारी के हवाले से कहा है कि ये सारी अटकलें, उम्मीदों और अनुमानों पर आधारित हैं, क्योंकि सिनवार लंबे समय से किसी के संपर्क में नहीं है.
7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड है सिनवार
हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर घातक हमला किया था. इन हमलों में इजराइल ने करीब 1200 नागरिकों की मौत का दावा किया है. इजराइल इन हमलों को लेकर याह्या सिनवार को ही मास्टरमाइंड मानता है. अगर याह्या सिनवार के मारे जाने की अटकलें सच साबित होती हैं (इजराइली अधिकारियों के मुताबिक इसकी संभावना बेहद कम है) तो यह इजराइल के लिए बहुत बड़ी जीत मानी जाएगी. कुछ महीने पहले ही इस्माइल हानिया की मौत हो चुकी है और अब याह्या सिनवार का मारा जाना हमास की कमर तोड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-नसरल्लाह के दाहिने हाथ से लेकर हमास के टॉप लीडर तकएक साल की जंग में मारे गए 7 टॉप लीडर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *