कंगना रनौत ने वही कहा जो बीजेपी के मन में है, मजबूत होते ही लाएंगे काला कानून, प्रमोद तिवारी का पलटवार

बीजेपी की मंडी से सांसद कंगना रनौत के तीन कृषि कानून पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और उप नेता राज्यसभा प्रमोद तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि कंगना ने वही कहा जो पूरे बीजेपी के मन में है. तिवारी ने दावा किया कि जिस दिन बीजेपी मजबूत होगी उस दिन यह लोग ये तीनों काला कानून वापस लाएंगे. मीडिया से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि आखिर कंगना रनौत है कौन यह बताया जाए, यह वही कंगना है जिनको प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने अवॉर्ड दिया था, जिसने इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाई.
प्रमोद तिवारी ने कंगना को लेकर कहा कि यह वही है जिनको मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में बहुत खुश होकर पद्म पुरस्कार पद्मश्री दिया. ये वही है जो इंदिरा गांधी जी पर इमरजेंसी फिल्म बना रही है और वह फिल्म कैसे बन रही है कौन फाइनेंस कर रहा है इसके लेकर तमाम चर्चाएं हैं. कांग्रेसी सांसद ने कहा कि कंगना भाजपा के सर्वोच्च नेतृत्व के बहुत करीब हैं, जिन्हे मुंबई से निकाल कर मंडी ले जाया गया. हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ाया गया, मोदी जी से लेकर नीचे के नेताओं तक की लाइन लग गई थी इनके प्रचार में, इनको जिताने के लिए.
बीजेपी वापस लाएगी काले कानून
कांग्रेस सांसद ने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन भारतीय जनता पार्टी शक्तिमान बनेगी दूसरों पर निर्भर नहीं रहेगी, उसी दिन यह तीनों काले कानून लाएगी. कंगना रनौत ने वही बोला है जो भाजपा के मन में है. भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा जान ले, पहचान ले, समझ ले और नोट कर ले जब तक कांग्रेस और इंडिया गठबंधन है किसानों के खिलाफ यह तीनों काले कानून नहीं लाने देंगे.
क्या कहा था कंगना ने
मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने मांग करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को 3 कृषि कानूनों को फिर से लाना चाहिए जिन्हें भारी विरोध के बाद वापस ले लिया गया था. ये तीनों कानून किसानों के हित में थे और उन्हें खुद इसे वापस लाने की मांग करनी चाहिए. हालांकि खुद कंगना रनौत ने कहा, हो सकता है कि उनकी इस बात पर विवाद हो, लेकिन इसे लागू करना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *