Hyundai India IPO : टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड, जब लॉन्च होगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ

भारत का शेयर बाजार आने वाले दिनों में एक नई करवट ले सकता है, क्योंकि बाजार में ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ दस्तक देने वाला है. ये आईपीओ इंडियन स्टॉक मार्केट के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. क्या LIC और क्या Reliance Power और क्या ही Paytm, ये आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी दे दी है.
हुंडई मोटर इंडिया, दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी हुंडई मोटर्स की सब्सिडियरी है. कंपनी को भारत में 25 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. हुंडई मोटर इंडिया 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपए) का आईपीओ लेकर आने वाली है. इसके हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन करीब 20 अरब डॉलर (लगभग 1.67 लाख करोड़ रुपए) रहने वाला है.
टूट जाएंगे पुराने सारे रिकॉर्ड
इस आईपीओ के साथ ही देश में अब तक आए सभी आईपीओ के रिकॉर्ड टूट जाएंगे. ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ रहने वाला है. इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ (LIC IPO) करीब 21,000 करोड़ रुपए, पेटीएम का (Paytm IPO) 18,300 करोड़ रुपए, कोल इंडिया का (Coal India IPO) 15,199 करोड़ रुपए और रिलायंस पावर का आईपीओ (Reliance Power IPO) 11,563 करोड़ रुपए का आया था. वहीं मार्केट में Swiggy का आईपीओ भी आने वाला है, जो करीब 10,000 करोड़ रुपए का होगा.
OFS होगा हुंडई का आईपीओ
हुंडई इंडिया ने आईपीओ लाने के लिए जून में अपने पेपर्स सेबी के पास जमा कराए थे. इस आईपीओ में हुंडई इंडिया की प्रमोटर कंपनी हुंडई मोटर्स अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी और करीब 14,21,94,700 शेयर्स को ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए रखा जाएगा. हुंडई मोटर इंडिया भारत में कम्युटर कार से लेकर एसयूवी सेगमेंट में 13 मॉडल की सेल करती है. उसकी सिस्टर कंपनी किआ मोटर्स की भी भारत में दमदार मौजूदगी है.
भारत में करीब 20 साल बाद कोई ऑटोमोबाइल कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इससे पहले साल 2003 में देश की सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *