MG Hector Snowstorm और Astor Blackstorm भारत में लॉन्च, कीमत 13.45 लाख से शुरू
MG Motor ने फेस्टिव सीजन से पहले भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Hector और Astor के स्पेशल एडिशन मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. एमजी मोटर ने Hector Snowstorm और Astor Blackstorm को मार्केट में उतारा है, ऐसा पहली बार है जब एमजी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी का स्नोस्ट्रोम वर्जन लॉन्च किया है.
Hector और नए स्पेशल एडिशन में अंतर की बात करें तो आपको डिजाइन में अंतर देखने को मिलेगा. स्पेशल एडिशन मॉडल को अपडेटेड एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ उतारा है. ये गाड़ी आपको डुअल-टोन थीम के साथ मिलेगी, व्हाइट कलर बॉडी के साथ ब्लैक रूफ.
गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन में भी बदलाव किया गया है, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स में आपको मेटल डिजाइन की झलक मिलेगी. इस कार में 14 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, लेदर-रेपड स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ मिलती है. Astor के स्पेशल एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर थीम नजर आएगी. ब्लैक क्रॉन्ट्रास्ट में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, इसी के साथ कंपनी ने गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन में भी बदलाव किया है. इस एसयूवी में कंपनी ने JBL स्पीकर सिस्टम दिया है.
MG Hector Snowstorm Price
एमजी की इस एसयूवी के स्पेशल एडिशन की कीमत 21 लाख 53 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इस गाड़ी के बारी वेरिएंट्स की कीमत 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
MG Astor Blackstorm Price
वहीं, दूसरी तरफ इस एसयूवी के स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत 13 लाख 45 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस स्पेशल एडिशन को Select MT और Select CVT ऑप्शन में उतारा गया है. इस गाड़ी के टॉप मॉडल के लिए 14 लाख 46 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.
इस गाड़ी के बारी वेरिएंट्स की कीमत 9 लाख 98 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 18 लाख 08 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. एमजी की ये कार इस प्राइस रेंज में Hyundai Creta और Kia Seltos को कांटे की टक्कर देगी.