Swiggy IPO: माधुरी दीक्षित, अमिताभ, करण जौहर के बाद आपको मिलेगा कमाई का मौका, Swiggy ने सेबी के पास जमा किए IPO पेपर्स

Swiggy IPO: स्विगी का आईपीओ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें आईपीओ आने से पहले माधुरी दीक्षित से लेकर अमिताभ बच्चन, करण जौहर और राहुल द्रविड़ ने भी पैसा लगाया है. लेकिन अब इन दिग्गजों के बाद आप भी स्विगी से कमाई कर सकते हैं. जी हां,ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आखिरकार आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है. कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए.
इस आईपीओ के तहत 3750 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी. यह फूड डिलीवरी सेगमेंट में लिस्ट होने वाली दूसरी कंपनी हो सकती है. इससे पहले इस सेगमेंट में लिस्ट होने वाली कंपनी जोमैटो थी. स्विगी का प्रतिद्वंद्वी जोमैटो 2021 में पब्लिक हो गया है.
Swiggy IPO में ये निवेशक कम करेंगे हिस्सेदारी
स्विगी में प्रोसुस (32 फीसदी), सॉफ्टबैंक (8%), एक्सेल (6%) प्रमुख इन्वेस्टर्स है. एलिवेशन कैपिटल, डीएसटी ग्लोबल, नॉरवेस्ट, टेनसेंट, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, सिंगापुर की जीआईसी, कई अन्य के अलावा कंपनी में अन्य शेयरहोल्डर्स हैं.
10-13 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ लिस्ट हो सकती है कंपनी
मनीकंट्रोल के मुताबिक, देश के फूड डिलीवरी मार्केट के 2030 तक 2 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है. बीते कुछ महीनों में बैंकरों ने भरोसा जताया है कि स्विगी करीब 10-13 अरब डॉलर के मार्केट कैप/वैल्यूएशन के साथ बाजार में लिस्ट हो सकती है.
इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से इसके क्विक कॉमर्स सेगमेंट का विस्तार करने और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.
माधुरी ने किया करोड़ों का निवेश
मनी कंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि माधुरी दीक्षित ने 345 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से यह डील की है. बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित ने यह सौदा इनोव8 (Innov8) के फाउंडर रितेश मालिक के साथ मिलकर सेकेंडरी मार्केट से किया है.इनोव8 एक को-वर्किंग स्पेस कंपनी है, जिसे बाद में ओयो ने खरीद लिया था. माधुरी दीक्षित और रितेश मालिक ने करीब 3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इन दोनों ने अपने-अपने 1.5 करोड़ रुपये लगाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *