फॉक्सवैगन Tiguan SUV और वर्टस सेडान से बनाया पिकअप ट्रक, जानें कैसे हैं फीचर्स

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) ने स्किल इंडिया के तहत अपने यहां के छात्रों के साथ मिलकर दो कारों की मदद से एक पिकअप ट्रक का निर्माण किया है. पिकअप ट्रक बनाने के लिए छात्रों ने फॉक्सवैगन टाइगुन एसयूवी और फॉक्सवैगन वर्टस सेडान कार का इस्तेमाल किया है.
फॉक्सवैगन के इस कॉसेप्ट पिकअप ट्रक को बनाने में छात्रों को पूरे 9 महीने का समय लगा, जिसके लिए उन्होंने 3D प्रिंटर की मदद ली. इसके साथ ही कॉसेप्ट पिकअप ट्रक में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है, जिसके लिए स्टडेड टायर, एम्बिएंट लाइटिंग और स्पेशल रूफ माउंटेड लाइट का इस्तेमाल किया गया है.
SAVWIPL के कर्मचारियों ने की मदद
फॉक्सवैगन टाइगुन और फॉक्सवैगन वर्टस सेडान से बनाए गए पिकअप ट्रक को तैयार करने में छात्रों का सहयोग SAVWIPL के कर्मचारियों ने किया. आपको बता दें SAVWIPL ने ऑटो सेक्टर के लिए पेशेवर तैयार करने के लिए 2011 में मेकेट्रॉनिक्स डुअल वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया था.
फॉक्सवैगन पिकअप ट्रक का डिजाइन
फॉक्सवैगन ने इस पिकअप ट्रक को ड्यूल टोन कलर में तैयार किया है. फ्रंट साइट में कंपनी ने LED DRLS हेडलैम्प दी हैं. साथ ही कंपनी ने पिकअप ट्रक में फॉग लाइट भी दी है.
फ्रंट साइड में इस पिकअप ट्रक में दो तरह की ग्रिल दी है, जिसमें इंजन के साथ सीधी ग्रिल मिलेगी और इसमें फॉक्सवैगन का लोगो लगाया गया है. वहीं बंपर के नीचे ओवल शेप में ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है.
फॉक्सवैगन पिकअप ट्रक में इंजन
फॉक्सवैगन की ओर से छात्रों के द्वारा बनाए गए इस पिकअप ट्रक के इंजन के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कंपनी ने टाइगुन एसयूवी या फिर वर्टस सेडान का इंजन दिया होगा. आपको बता दें टाइगुन एसयूवी का इंजन 2.0 लीटर फोर सिलेंडर है जबकि वर्टस सेडान का इंजन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड का है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *