खुशखबरी…खुशखबरी… बढ़ेगी लोडर्स से लेकर गार्ड्स तक की कमाई, मिनिमम वेजेस में हुई बढ़ोतरी

कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले श्रमिकों से लेकर साफ-सफाई, लोडिंग-अनलोडिंग और गार्ड इत्यादि का काम करने वाले वर्कर्स को सरकार ने त्योहारों से पहले सौगात दी है. इन सभी स्किल्ड, हाफ-स्किल्ड और अनस्किल्ड कैटेगरी के वर्कर्स की कमाई बढ़ने जा रही है, क्योंकि सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दर ( Minimum Wages For Workers) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में संशोधन करने के बाद अब देश में वर्कर्स के मिनिमम वेजेस को बढ़ा दिया गया है. न्यूनतम मजदूरी दर को सरकार ने 1,035 रुपए प्रतिदिन तक बढ़ाया है.
कितनी बढ़ेगी किसकी कमाई?
श्रम मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस संशोधन के बाद कंस्ट्रक्शन, साफ-सफाई, समान उतारने और चढ़ाने जैसे अनस्किल्ड कैटेगरी के काम में लगे श्रमिकों के लिए ए कैटेगरी के एरिया में न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपए प्रतिदिन (20,358 रुपए प्रति माह) होगी. इसी तरह हाफ-स्किल्ड वर्कर्स के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 868 रुपए प्रतिदिन (22,568 रुपए प्रति माह) होगी.
वहीं स्किल्ड, लिपिक तथा बिना हथियार वाले चौकीदार या गार्ड के लिए ये दर 954 रुपए प्रति दिन (24,804 रुपये प्रति माह) होगी. इसके अलावा एडवांस स्किल्ड वर्कर्स और हथियारों के साथ चौकीदारी या गार्ड का काम करने वालों के लिए न्यूनतम वेतन दर 1,035 रुपए प्रतिदिन (26,910 रुपए प्रति माह) होगी.
1 अक्टूबर से ही लागू होंगी नई दरें
केंद्र सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि न्यूनतम वेतन की नई दरें त्योहारों की शुरुआत से पहले यानी 1 अक्टूबर 2024 से ही लागू होंगी. श्रम मंत्रालय का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य श्रमिकों को जीवनयापन की बढ़ती लागत से पार पाने में मदद करना है. न्यूनतम मजदूरी दरों में आखिरी बार संशोधन अप्रैल 2024 में किया गया था. न्यूनतम मजदूरी दरों को स्किल्ड लेवल के अलावा जियोग्राफिकल लोकेशन कैटेगरी में भी बांटा गया है. ये कैटेगरी ए, बी और सी एरिया के आधार पर बांटी गई हैं.
श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों, विशेषकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को समर्थन देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तहत परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (वेरिएबल डीयरनेस अलाउंस) को संशोधित करके न्यूनतम मजदूरी दरों में वृद्धि की घोषणा की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *