हमास और हिजबुल्लाह से जंग लड़ रहे इजराइल को बड़ी मदद, अमेरिका ने दिया 8.7 बिलियन डॉलर का पैकेज

इजराइल को अमेरिका ने बड़ी आर्थिक मदद दी है. उसे 8.7 बिलियन डॉलर का पैकेज दिया गया है. पैकेज में युद्ध के समय आवश्यक खरीद के लिए 3.5 बिलियन डॉलर शामिल हैं. इसे पहले ही इजराइल के रक्षा मंत्रालय को ट्रांसफर कर दिया गया है. 5.2 बिलियन डॉलर वायु रक्षा प्रणालियों के लिए हैं. इसमें आयरन डोम, डेविड स्लिंग और लेजर सिस्टम शामिल है. इजराइल को यह पैकेज ऐसे समय में मिला है जब इजराइल दो मोर्चों पर लड़ रहा है. गाजा पट्टी में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ वो जंग लड़ रहा है.
इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सैन्य प्रयासों का समर्थन करने के लिए अमेरिका से 8.7 बिलियन डॉलर की मदद मिली है. इजराइल को यह पैकेज उस वक्त मिला है, जब फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमेरिका पर निशाना साधा. अब्बास का आरोप है कि अमेरिका इजराइल को घातक हथियार मुहैया करा रहा है. इन हथियारों का इस्तेमाल उसने हजारों निर्दोष नागरिकों को मारने के लिए हो रहा है.
गाजा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है, इसे बचाने की जरूरत
फलस्तीन के नेता गुरुवार को दुनिया भर के नेताओं के सामने गाजा पट्टी में इजराइली हमलों की निंदा की. उन्होंने युद्ध ग्रस्त क्षेत्र और उसके लोगों के खिलाफ जारी नरसंहार को रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि गाजा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. इसे बचाने की जरूरत है. महमूद अब्बास पहले भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजराइल की आलोचना कर चुके हैं. मगर, यह पहली बार था जब उन्होंने हमास के इजराइल पर हमलों के बाद इस तरह की प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें- जंग से तबाह हो रहीं जिंदगियां, हथियार बेचकर मुनाफा कमाने का ये खेल कब रुकेगा?
उन्होंने कहा है कि इजराइल ने गाजा को तबाह कर दिया है. इसे रहने लायक नहीं छोड़ा है. अब्बास ने कहा कि युद्ध के बाद हमारी सरकार गाजा पर स्वतंत्र फलस्तीनी राज्य के हिस्से के रूप में शासन करेगी. फलस्तीन हमारा वतन है. यह हमारे पुरखों की जमीन है. अगर किसी को यह जमीन छोड़नी है तो ये वो लोग होंगे, जिन्होंने इस पर कब्जा कर रखा है.
उत्तरी गाजा में स्कूल पर इजराइल का हवाई हमला
इजराइल इन दिनों लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है. साथ ही हमास को भी निशाना बना रहा है. गुरुवार को उत्तरी गाजा में उसने हमला किया. यहां विस्थापित फिलिस्तीनियों को शरण देने वाले एक स्कूल पर हवाई हमला हुआ. इसमें करीब 11 लोग मारे गए. इससे दोगुना लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- नहीं रुकेगी जंग, नेतन्याहू ने खारिज किया युद्धविराम का प्रस्ताव
इजराइली सेना का कहना है कि उसने जबालिया शरणार्थी कैंप के स्कूल पर हमला किया. यह हमला अंदर बैठे हमास के आतंकवादियों पर किया गया था. ये आतंकी इजराइली सैनिकों पर हमले की योजना बना रहे थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *